{"_id":"57cf25aa4f1c1b1c56318924","slug":"gas-leak","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैस रिसाव पर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैस रिसाव पर किया प्रदर्शन
चंदौली ब्यूरो, अमर उजाला
Updated Wed, 07 Sep 2016 01:53 AM IST
विज्ञापन

प्रदर्शन करते ग्रामीण।
विज्ञापन
अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक के नई बस्ती लंका रोड स्थित बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को वार्डवासियों ने फैैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि गैस के रिसाव से आस पास रहने वाले वार्डवासियों के आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत भी पेश आ रही है। एसडीएम मुगलसराय सतेन्द्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड एक अन्तर्गत नई बस्ती आलू मिल रोड पर आबादी के बीच एक बर्फ फैक्ट्री लगाये जाने और उससे अमोनिया गैस के रिसाव होने की शिकायत फैक्ट्री के पास में रहने वाले वासियो ने प्रदूषण बोर्ड के वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय व जिलाधिकारी चंदौली से जरिए पत्र की थी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने नाराज व अपनी सेहत के फ्रिकमंद वार्डवासियों के सब्र का बांध टूट गया और मंगलवार को पचास की संख्या में लोग फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गये। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि आबादी के बीच बनी इस फैक्ट्री से बर्फ बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक अमोनियां गैस का रिसाव होता है। जिससे क्षेत्र में लोगों का दम घुटने लगता है साथ आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। प्रदर्शन करने वालों में मो. जलील अंसारी, मुन्ना चौहान, ओमप्रकाश, जशीम अख्तर, गुड्डू सिंह, अशोक आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड एक अन्तर्गत नई बस्ती आलू मिल रोड पर आबादी के बीच एक बर्फ फैक्ट्री लगाये जाने और उससे अमोनिया गैस के रिसाव होने की शिकायत फैक्ट्री के पास में रहने वाले वासियो ने प्रदूषण बोर्ड के वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय व जिलाधिकारी चंदौली से जरिए पत्र की थी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने नाराज व अपनी सेहत के फ्रिकमंद वार्डवासियों के सब्र का बांध टूट गया और मंगलवार को पचास की संख्या में लोग फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गये। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि आबादी के बीच बनी इस फैक्ट्री से बर्फ बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक अमोनियां गैस का रिसाव होता है। जिससे क्षेत्र में लोगों का दम घुटने लगता है साथ आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। प्रदर्शन करने वालों में मो. जलील अंसारी, मुन्ना चौहान, ओमप्रकाश, जशीम अख्तर, गुड्डू सिंह, अशोक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन