{"_id":"691e153257bae1af7904f2df","slug":"pipa-bridge-opened-darshan-of-markandeya-mahadev-became-easy-chandauli-news-c-189-1-chl1013-139509-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: पीपा पुल चालू, मारकंडेय महादेव के दर्शन हुए सुलभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: पीपा पुल चालू, मारकंडेय महादेव के दर्शन हुए सुलभ
विज्ञापन
टांडा-कैथी पीपापुल पर आवागमन करते राहगीर। स्रोत:-जागरूक पाठक
- फोटो : मोहनगंज थाने में पकड़े गए पशु तस्करी के आरोपी।
विज्ञापन
टांडाकला कैथी के मध्य स्थित गंगा नदी पर पीपा पुल बुधवार की शाम को राहगीरों के लिए चालू कर दिया गया।
इससे वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ सहित अन्य कई जिलों में आवागमन करने वालों और कैथी स्थित मारकंडे महादेव के भक्तों व दर्शनार्थियों सहित टांडाकला के स्थानीय व्यापारियों को सुविधा होगी।
गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ सहित अन्य कई जिलों में आने जाने वाले बहुत से राहगीरों को कम दूरी तय करने की सहूलियत मिली।
बाढ़ के दौरान निर्धारित समय 15 जून को प्रतिवर्ष पुल खोलने और चालू करने का समय अनिश्चित होने से स्थानीय लोगों सहित व्यापारियों राहगीरों व मारकंडे महादेव के भक्तों को 15 से 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करके जाना पड़ता है।
इससे आजिज लोगों ने पुल के स्थान पर पक्का पुल बनवाने की मांग शुरू कर दी है। घाट दरोगा दीनानाथ सिंह ने बताया कि अभी पैदल व दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए ही पुल खोला गया है, शुक्रवार से चार पहिया वाहनों को आवागमन के लिए सुविधा दी जाएगी।
Trending Videos
इससे वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ सहित अन्य कई जिलों में आवागमन करने वालों और कैथी स्थित मारकंडे महादेव के भक्तों व दर्शनार्थियों सहित टांडाकला के स्थानीय व्यापारियों को सुविधा होगी।
गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ सहित अन्य कई जिलों में आने जाने वाले बहुत से राहगीरों को कम दूरी तय करने की सहूलियत मिली।
बाढ़ के दौरान निर्धारित समय 15 जून को प्रतिवर्ष पुल खोलने और चालू करने का समय अनिश्चित होने से स्थानीय लोगों सहित व्यापारियों राहगीरों व मारकंडे महादेव के भक्तों को 15 से 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करके जाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे आजिज लोगों ने पुल के स्थान पर पक्का पुल बनवाने की मांग शुरू कर दी है। घाट दरोगा दीनानाथ सिंह ने बताया कि अभी पैदल व दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए ही पुल खोला गया है, शुक्रवार से चार पहिया वाहनों को आवागमन के लिए सुविधा दी जाएगी।