चंदौली। क्षेत्र के कांटा स्थित जनता इंटर कॉलेज में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बालक 100 मीटर और 50 मीटर की दौड़ में समीर अव्वल रहा। वहीं बालिका 100मीटर की दौड़ में सपना सबसे तेज धावक रहीं। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह और बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालयों के नौनिहालों ने विभिन्न खेलों में दम खम दिखाया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता के 50 मीटर में समीर प्रथम, मोनू पासवान द्वितीय, 100 मीटर में समीर प्रथम लक्की द्वितीय, 200 मीटर में मोनू पासवान प्रथम, देवा द्वितीय, 400 मीटर में कुशल प्रथम, छोटू द्वितीय रहे। बालिका वर्ग के सभी दौड़ों में शिखा प्रथम रही। वही 50 मीटर में सोमी, 100 मीटर में श्रेया, 200 मीटर में मोनी और 400 मीटर में जूही द्वितीय रहीं।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता के 100 मीटर में आदर्श कुमार प्रथम, अंकुश द्वितीय, 200 मीटर में दिलीप प्रथम, नीरज द्वितीय, 400 मीटर में शुभम चौहान प्रथम, मिट्ठू कुमार द्वितीय, 600 मीटर में शुभम प्रथम और साजिद द्वितीय रहे। जबकि बालिका वर्ग के 100 मीटर में सपना प्रथम, छोटी द्वितीय, 200 मीटर में शकुंतला प्रथम मुस्कान द्वितीय, 400 मीटर में शिवानी प्रथम काजल द्वितीय और 600 मीटर में कैटरीना प्रथम और स्नेहा द्वितीय रही। खो खो प्राथमिक स्तर दोनों वर्गों में पीएमश्री विद्यालय बिसौरी अव्वल रहा। सभी विजेताओं को बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर एसआरजी सुभाष सिंह यादव, एआरपी वंदना वर्मा, हरगोविंद सिंह, प्रितेश उपाध्याय, राजकुमार त्रिपाठी, प्रवीण उपाध्याय, प्रमोद यादव, सुधीर सिंह, राजेश सिंह, मनोज शर्मा, राजेश बहादुर सिंह, मोहम्मद अकरम, जय बहादुर सिंह, प्रद्युम्न कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, ईरा सिंह, प्रिया रघुवंशी, विनोद पटेल, गौरव मौर्या, सत्यप्रकाश मौर्या, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।