{"_id":"69455b58dce9ba72d000d7ea","slug":"video-viral-of-sub-inspector-threatening-someone-in-chandauli-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: वर्दी के रौब में चूर दरोगा का वीडियो वायरल, बोले- एक हजार जूता मारकर पहना दूंगा जूते की माला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: वर्दी के रौब में चूर दरोगा का वीडियो वायरल, बोले- एक हजार जूता मारकर पहना दूंगा जूते की माला
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Dec 2025 07:34 PM IST
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में सकलडीहा कोतवाली पर तैनात दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा का किसी मामले में गाली देते हुए जूते से पिटाई कर जूते की माला पहनाने की बात कर रहे हैं।
विज्ञापन
आरोपी दरोगा
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली में शुक्रवार को गाली देते हुए एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र में तैनात दरोगा की पहले भी जनता से अभद्रता की शिकायत होती रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
Trending Videos
क्या है मामला
शुक्रवार को सकलडीहा कोतवाली में तैनात दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी मामले में मां की गाली देते हुए सुनाई दे रहें है। गाली देने के बाद दरोगा जी मुकदमा लिखने के साथ ही एक हजार जूता मारकर जूते की माला पहना दूंगा ऐसी धमकी दे रहें है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली में तैनात दरोगा की कई बार शिकायत भी जनता द्वारा की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वीडियो वायरल होने के बाद तरह- तरह की चर्चा हो रही है। सीआ स्नेहा तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
