चित्रकूट। पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की और से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 41 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस पुनीत कार्य में पुलिसकर्मी बढ़चढ़कर भाग लें। रक्तकोष प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 18 से 65 वर्ष आयु का स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के प्रमोद द्विवेदी, अजय सिंह, शंकरदीन, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये रहे महादानी
धनेश कुमार, रमाकांत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अजय मौर्या, सूरज कुमार, विनोद साहू, शिवेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार, इंद्रेश कुमार, अमर सिंह, रवि प्रताप, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बृजेश कुमार, शिव प्रसाद, सुभाष भारतीय, जबर सिंह यादव, मनोज यादव, दीपक भारतीय, रामकरन, चंद्रभान पटेल, शशिकांत, रोहित कुशवाहा, सूरज प्रसाद, केशरी कुमार पटेल, नीरज कुमार पटेल, अभय राज, बलराम, दिनेश पाल, पंकज भारतीय, शैलेंद्र मौर्या, शशांक कुमार, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, दिलीप गौतम, रजत कुशवाहा, दीपक चौरिया, रोहित सिंह, रोहित कुशवाहा, आदित्य कुमार, कमलेश कुमार ने रक्तदान किया।