{"_id":"68ffb817a3ddc8b2b5030a7e","slug":"bridge-worth-rs-3-lakh-built-on-private-land-chitrakoot-news-c-212-1-bnd1017-135183-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: निजी भूमि पर बना दी तीन लाख की पुलिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: निजी भूमि पर बना दी तीन लाख की पुलिया
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। ग्राम पंचायत अधिकारी ने मनरेगा से तीन लाख की पुलिया निजी प्लाट में बनवा दी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की गई है। मामला महुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत अनथुवा का है।
तिंदवारी रोड कालू कुआं निवासी अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने मनरेगा योजना से रमाशंकर गुप्ता के निजी प्लाट में जल निकासी के लिए 2.97 लाख रुपये खर्च कर पाइप पुलिया बनवा दी। जबकि मनरेगा के तहत वहीं पर काम कराया जा सकता है जहां पर सार्वजनिक उपयोग हो। इससे धन की बर्बादी की गई है।
बताया कि कार्य के धनराशि की सही जानकारी न हो इसके लिए डिसप्ले बोर्ड के कुछ बिंदुओं पर सफेद पेंट पोत दिया गया है। बताया कि सोशल आडिट में भी इस बात को उल्लेख किया गया है। बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ से की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रभारी डीसी मनरेगा राजेश कुमार का कहना है कि निजी भूमि में पुलिया निर्माण नियमों के विरुद्ध है।
लिहाजा शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। निजी भूमि में पुलिया निर्माण पाया गया तो सचिव के विरुद्ध कार्रवाई सहित वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
तिंदवारी रोड कालू कुआं निवासी अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने मनरेगा योजना से रमाशंकर गुप्ता के निजी प्लाट में जल निकासी के लिए 2.97 लाख रुपये खर्च कर पाइप पुलिया बनवा दी। जबकि मनरेगा के तहत वहीं पर काम कराया जा सकता है जहां पर सार्वजनिक उपयोग हो। इससे धन की बर्बादी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि कार्य के धनराशि की सही जानकारी न हो इसके लिए डिसप्ले बोर्ड के कुछ बिंदुओं पर सफेद पेंट पोत दिया गया है। बताया कि सोशल आडिट में भी इस बात को उल्लेख किया गया है। बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ से की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रभारी डीसी मनरेगा राजेश कुमार का कहना है कि निजी भूमि में पुलिया निर्माण नियमों के विरुद्ध है।
लिहाजा शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। निजी भूमि में पुलिया निर्माण पाया गया तो सचिव के विरुद्ध कार्रवाई सहित वसूली की कार्रवाई की जाएगी।