सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Mumbai-Bhagalpur Express divided into two parts, four coaches left behind 100 meters

Chitrakoot News: दो हिस्सों में बंटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस, 100 मीटर पीछे छूटे चार कोच

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Mon, 27 Oct 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
Mumbai-Bhagalpur Express divided into two parts, four coaches left behind 100 meters
फोटो 01- कोच की टूटी कपलिंग व जांच करती रेलवे टीम। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट/मानिकपुर। सतना-मानिकपुर रूट पर रविवार रात को चलती भागलपुर सुपर फास्ट ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। एस-वन कोच की कपलिंग टूटने से चार कोच पीछे छूट गए। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह ट्रेन मुंबई से भागलपुर को जा रही थी। हादसे का शिकार हुई सुपर फास्ट ट्रेन में 22 कोच थे।रफ्तार कम होने से 100 मीटर दूर आगे जाकर इंजन समेत अन्य कोच रोके गए। मुख्य लाइन पर हादसा होने से करीब पांच घंटे रूट बाधित रहा इससे 12 ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

चित्रकूट से पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना-मानिकपुर रूट पर निकला है।लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12336 मुंबई से भागलपुर जा रही थी। रविवार रात 2ः03 बजे पर ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची। करीब 11 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन प्रयागराज छेउकी जंक्शन के लिए रवाना हुई। मझगवां स्टेशन पार कर ट्रेन ट्रर्निंग प्वाइंट से गुजर रही थी, तभी टिकरिया स्टेशन से पहले करीब 2.55 बजे ट्रेन में शामिल एस-वन 18 नंबर कोच की अचानक कपलिंग टूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे में इंजन व एलपीआर कोच समेत 18 कोच आगे निकल गए। जबकि चार कोच पीछे रह गए, इनमें एस-वन कोच, 02 जनरल, एसएलआरडी कोच शामिल हैं। फौरन यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इससे रेलवे में खलबली मच गई। जानकारी पाकर सतना से तकनीकी टीम मौके पर भेजी गई। हादसे के बाद इंजन समेत अलग हुए अन्य कोच को टिकरिया स्टेशन पहुंचाया गया। शेष छूटे चार कोच को दूसरे इंजन से खींच कर वहां ले जाया गया।
टिकरिया स्टेशन पर क्षतिग्रस्त एस-वन कोच में सवार यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया। बाद में वहां से ट्रेन सुबह 7ः53 बजे रवाना की गई। इससे करीब पांच घंटे तक रूट बाधित रहा। ऐसे में 12 ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। उधर तकनीकी टीम ने टिकरिया स्टेशन पर पहुंचकर खराब हुए एस-वन कोच को दुरुस्त करने के काम में जुट गई है।
जबलपुर डीआरएम कमल कुमार तलरेजा के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि कपलिंग टूटने की घटना में रेल प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं। तीन सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

फोटो 01- कोच की टूटी कपलिंग व जांच करती रेलवे टीम। संवाद

फोटो 01- कोच की टूटी कपलिंग व जांच करती रेलवे टीम। संवाद

फोटो 01- कोच की टूटी कपलिंग व जांच करती रेलवे टीम। संवाद

फोटो 01- कोच की टूटी कपलिंग व जांच करती रेलवे टीम। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed