सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Passengers were in deep sleep at the time of the accident, there was chaos when the shock occurred

Chitrakoot News: हादसे के वक्त गहरी नींद में थे यात्री, झटका लगा तो मची अफरातफरी

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Mon, 27 Oct 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
Passengers were in deep sleep at the time of the accident, there was chaos when the shock occurred
विज्ञापन
चित्रकूट। भागलपुर सुपर फास्ट ट्रेन सतना-मानिकपुर रूट पर दौड़ रही थी। ट्रेन में सवार मुसाफिर गहरी नींद में सोए थे। अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा। इससे उनकी नींद खुल गई। घड़ी देखी तो रविवार रात करीब पौने तीन बजे थे। खिड़की से बाहर झांककर देखा तो इंजन समेत कुछ कोच आगे बढ़ते चले जा रहे थे। जबकि उनके कोच की रफ्तार कम हो रही थी। ट्रेन से उतरने के बाद मालूमात किया तो पता चला कि एस-वन कोच की कपलिंग टूट गई है।

इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने एक्स के जरिए रेलमंत्री समेत रेल मंत्रालय को संदेश भेजा। संदेशों के जरिए ट्रेन खड़ी होने की वजह तो पूछी, साथ ही खासकर छठ पूजा के दौरान सुनसान इलाके में ट्रेन खड़ी होने पर रेलवे को कोसा भी। ये हादसा मझगवां-टिकरिया रेलवे स्टेशन के मध्य टर्निंग प्वाइंट पर हुआ। इससे ट्रेन में सवार मुसाफिर सहम गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

मध्य प्रदेश के सतना की आकांक्षा वत्स कहती हैं कि वो मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस से भागलपुर जा रही थीं। रात में ट्रेन में सवार सभी यात्री सोए थे। अचानक लगे झटके में सभी यात्री हड़बड़ाकर उठ गए। हादसे के बाद यात्री आकांक्षा ने एक्स के जरिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव समेत रेल मंत्रालय को संदेश भेजा। संदेश में उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 12336 सुबह 2.30 बजे सूनसान जगह पर खड़ी है। यह तब है कि जब छठ पूजा का पर्व चल रहा है।
भारतीय रेल ने समय की पाबंदी का मजाक क्यों बना रखा है। कृपया आमजन की परेशानी का संज्ञान लें। उन्होंने यह संदेश करीब 6.06 बजे भेजा। करीब एक घंटे बाद रेल मंत्रालय ने एक्स के माध्यम से जवाब दिया कि आपकी शिकायत स्वीकार कर ली गई है। निस्तारण के लिए शिकायत डीआरएम को भेजी गई है। भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सवार यात्री मोहम्मद आजम ने भी एक्स के जरिए रेल मंत्रालय को संदेश भेजा, कि ट्रेन क्यों लेट हो रही है। टिकरिया स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने का क्या कारण है। संदेश मिलते ही रेलवे ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना देने की जानकारी दी। (संवाद)
--------------
जांच को पहुंची तकनीकी टीम
मझगवां-टिकरिया रेलवे स्टेशन के मध्य टर्निंग प्वाइंट पर रविवार रात को भागलपुर एक्सप्रेस के एस-वन कोच की कपलिंग टूट गई थी। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। हादसे की जानकारी पाकर रेलवे के एरिया मैनेजर नरेंद्र सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव, जीआरपी प्रभारी राजेश राज, कार्मिशियल सीएंडडब्ल्यू की टीम पहुंची और घटना की प्राथमिक जांच की।
--------------
हादसे के बाद ये ट्रेनें रहीं प्रभावित
सतना-मानिकपुर रूट पर रात को हुए हादसे के बाद ट्रेनों का संचालन ठहर गया। करीब पांच घंटे तक बाधित ट्रैक पर 12 ट्रेनें प्रभावित रहीं। इनमें ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, छठ पूजा की दो स्पेशल ट्रेन, बोरीवली मुंबई एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें व मालगाड़ियां शामिल हैं।
-----------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed