सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   The treasury officer became uncomfortable on the question of how the pension amount goes into the account.

Chitrakoot News: पेंशन की राशि कैसे खाते में जाती है... के सवाल पर असहज हुए कोषाधिकारी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
The treasury officer became uncomfortable on the question of how the pension amount goes into the account.
विज्ञापन
फोटो नंबर- 4-
Trending Videos

काेषागार घोटाला मामले में तीन घंटे तक एसआईटी ने की पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। काेषागार घोटाला मामले में एसआईटी के सवालों पर वरिष्ठ कोषाधिकारी कई बार असहज दिखे। जांच व पूछताछ में बताया कि किस प्रकार पेंशन का वितरण व उनके खाते में रुपये भेजे जाते हैं। तीन घंटे की पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब से एसआईटी संतुष्ट नजर नहीं आई। उन्हें फिर से दो दिन बाद कुछ तथ्यों के साथ बुलाया गया है।
17 अक्तूबर को कोषागार विभाग में 43.13 करोड़ के घोटाला मामले की जांच जारी है। विभागीय जांच की पहलीरिपोर्ट के बाद एटीओ विकास सचान व एकाउंटेट अशोक कुमार निलंबित हैं। मामले में 93 पेंशनर व चार कोषागार विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज है। इसमें एक एटीओ संदीप की मृत्यु हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रिटायर्ड एटीओ अवधेश प्रताप सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। अब उन्हें हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोकका स्टे मिला है। 25 दिनों से चल रही जांच के बाद पहली बार बुधवार को एसआईटी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह को भी जांच के लिए तलब किया। इन्होेंने ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीन घंटे तक चली पूछताछ के दौरान एसआईटी प्रभारी अरविंद वर्मा व जांच अधिकारी अजीत पांडेय के तीखे सवालों के सामने वरिष्ठ कोषाधिकारी कई बार असहज दिखे। जब एसआईटी ने पूंछा कि आखिर पेंशन की राशि कैसे किस टेबल से पास होकर पेंशनर के खाते में जाती है और इसकी जांच कौन कौन करता है। इस पर उन्होंने पूरा डेमो कर बताया कि किस तरह कार्य होता है। इसके बाद जब उनसे कहा गया कि पूरी जिम्मेदारी तो वरिष्ठ कोषाधिकारी की है तो उन्होंने कहा कि तीन स्थानों से फाइल जंच कर आती है। नियमित समय पर ऑडिट भी होता है। यह घोटाला करने वालों ने कई एप व भुगतान प्रक्रिया को छिपाकर काम किया है। इस पर एसआईटी टीम संतुष्ट नहीं हुई और फिर से कुछ कागजात के साथ आने के लिए कहा है।
--------------------
तीन ने जमानत के लिए याचिका डाली
चित्रकूट। जेल में बंद पेंशनर व कोषागार विभाग के आरोपियों में तीन ने अदालत में जमानत के लिए याचिका डाली है। इसके अलावा हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम स्टे मामले में निर्मला देवी के कागजात को फिर से तलब किया गया है। अधिवक्ता आशीष तिवारी ने बताया कि इन मामलों में अभी जमानत नहीं मिली है। अदालत ने सुनवाई की तिथी तय की है।
----------------
सात दिन बाद जमा हुई धनराशि
चित्रकूट। कोषागार घोटाला मामले में रिकवरी का दौर जिस तरह पहले चला अब बिल्कुल ठंडा है। सात दिन बाद सावित्रीदेवी के खाते में दो लाख 20 हजार रुपये जमा किए गए हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि अबतक तीन करोड़ 60 लाख 74 हजार 16 रुपये की रिकवरी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed