सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Three friends were sent home, five including three women were sent to jail

Deoria News: घूमने निकली थी तीनों सहेलियां, धोखे से आक्रेस्ट्रा में हो गई भर्ती- मौका देख फिर भाग निकली

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Updated Fri, 23 Feb 2024 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन सहेलियां दस फरवरी से लापता थीं। सर्विलांस के सहारे पुलिस ने युवतियों की तलाश की। पांचों आरोपियों को पुलिस ने देवरिया-कसया मार्ग ढाले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और सहेलियों को चंगुल से मुक्त कराया।
 

Three friends were sent home, five including three women were sent to jail
तीन सहेलियों के मामले में बहला-फुसलाकर काम कराने वाले तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार, पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवरिया खुखुंदू थाने की तीन सहेलियों ने घर से पांव बाहर निकाले, लेकिन तभी कुछ शातिर महिलाओं ने उन्हें अपना निशाना बनाया और एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के हवाले कर दिया। उन्हें गलती का एहसास हुआ तो किसी तरह वहां से भाग निकलीं। फिर देवरिया पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
loader
Trending Videos


उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें तलाशने में दिन-रात एक कर दिया था। बिहार में जिनके चंगुल से निकलकर किशोरियों ने घर की ओर कदम बढ़ाया था, उन्होंने भी उनकी तलाश शुरू कर दी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की दो 14 वर्षीय और एक 16 वर्षीय किशोरी क्रमशः कक्षा 6, 7 और 9वीं की छात्रा है। तीनों गांव के पास एक स्कूल में पढ़ती हैं। बीते 10 फरवरी की शाम वे घर से निकलीं। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों के घर खोजबीन करने के बाद 16 फरवरी को थाने में केस दर्ज कराया।

एसपी संकल्प शर्मा ने छात्राओं को ढूंढने के लिए सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला, एसओजी प्रभारी सादिक परवेज और खुखुंदू इंस्पेक्टर दिलीप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस के अनुसार, सर्विलांस के जरिए बुधवार की शाम को भटनी रेलवे स्टेशन से छात्राओं को पकड़ने की बात कह रही है।

इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि तीनों परिजनों को बिना बताए घूमने के लिए गोरखपुर गई थीं। वहां रेलवे स्टेशन से कुछ लोग उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ बिहार लेकर चले गए।

वहां ऑर्केस्ट्रा में काम कराने लगे। वे वहां से भाग कर भटनी स्टेशन पर पहुंचीं। किशोरियों के बताए गए नाम व पते की जांच पुलिस टीम करते हुए पहुंची तो देवरिया शहर के कसया मार्ग ओवरब्रिज के नीचे से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने ऐसे छात्राओं को पकड़ने की बताई बात
इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को छात्राओं को भटनी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। जबकि बृहस्पतिवार को पांच आरोपियों सरिता उर्फ आसमी खातून, रेनू देवी ग्राम मेवालाल चौक थाना मरंगा, जिला पुर्निया, पिंकी देवी मालीघाट थाना मिठुनपुरा, दिनेश कुमार उर्फ पिंकू ग्राम दीपक सिनेमा वार्ड नंबर-39 महापाल, गली थाना टाउन मुजफ्फरपुर और दीपक उर्फ गफ्फार मियां, ग्राम सरैया थाना मधुवन, जिला मोतीहारी, बिहार को देवरिया कसया मार्ग स्थित ढाले से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि छात्राओं को ढूंढते हुए वे देवरिया में आ गए थे। दर्ज केस करके पांचों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने कहा तीन सहेलियां पकड़ ली गई हैं। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

छह दिन छकाने के बाद मिलीं
पुलिस के केस दर्ज करने के छठवें दिन तीन सहेलियां मिलीं। इसके पूर्व लगातार यह मामला सुर्खियों में चल रहा था। पुलिस ने सहेलियों को ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर रखा था। 39 मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने के बाद पुलिस सफलता मिलने की बात कह रही है।

तीन सहेलियों के मिलने के बाद पुलिस पुलिस राहत भरी सांस ले रही है। इसके पूर्व पुलिस की नींद हराम हो गई थी। उधर, परिजनों का कहना है कि तीनों में से कोई कुछ बता नहीं रहा है। अभी तीनों लड़कियां डरी-सहमी हुई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed