{"_id":"68c7080dbd9ea7bcc7072d3a","slug":"villagers-angry-with-blo-staged-protest-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-163238-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बीएलओ से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बीएलओ से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बरहज। बरांव गांव में रविवार को नाराज ग्रामीणों ने बीएलओ के खिलाफप्रदर्शन किया। उनका कहना था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है, मगर गांव में बीएलओ नहीं आ रहे हैं।
शासन के निर्देश पर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण चल रहा है। इसमें मतदाता सूची में विलोपित और नए नाम को जोड़ने आदि का कार्य किया जाना है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीएलओ नहीं आ रहे हैं। इस मौके पर प्रभुनाथ, रामरतन, आनंद देव, मुकुल, जयप्रकाश, बलदेव, दयाशंकर, राजमंगल, राजनाथ, शुभम आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
शासन के निर्देश पर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण चल रहा है। इसमें मतदाता सूची में विलोपित और नए नाम को जोड़ने आदि का कार्य किया जाना है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीएलओ नहीं आ रहे हैं। इस मौके पर प्रभुनाथ, रामरतन, आनंद देव, मुकुल, जयप्रकाश, बलदेव, दयाशंकर, राजमंगल, राजनाथ, शुभम आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन