{"_id":"681d02361da457da1f0fc316","slug":"case-filed-against-11-people-for-breaking-the-boundary-wall-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-153199-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: चहारदीवारी तोड़ने के आरोप में 11 लोगों पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: चहारदीवारी तोड़ने के आरोप में 11 लोगों पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 09 May 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सलेमपुर। कोतवाली क्षेत्र के पिपरा भानमती में जमीन की चहारदीवारी तोड़नेके मामले में कोतवाली पुलिस ने सात नामजद सहित 11 लोगों पर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है।
सदर कोतवाली के सोंदा निवासी राकेश पांडेय तथा बरहज रोड निवासी सुरेंद्र जायसवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने पिपरा भानमती में 1.036 हेक्टयर जमीन खरीदी है। तहसीलदार व राजस्व टीम ने पैमाइश कर कब्जा दिलाया है। उसी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण चल रहा था। छह मई को जब उनके मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तो दोनोें की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कैलाश, बृजानंद, गिरीजानंद, जितेंद्र, अभिषेक, जयराम, गोलू तथा चार अज्ञात पर केस दर्ज किया है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
सदर कोतवाली के सोंदा निवासी राकेश पांडेय तथा बरहज रोड निवासी सुरेंद्र जायसवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने पिपरा भानमती में 1.036 हेक्टयर जमीन खरीदी है। तहसीलदार व राजस्व टीम ने पैमाइश कर कब्जा दिलाया है। उसी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण चल रहा था। छह मई को जब उनके मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तो दोनोें की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कैलाश, बृजानंद, गिरीजानंद, जितेंद्र, अभिषेक, जयराम, गोलू तथा चार अज्ञात पर केस दर्ज किया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन