{"_id":"63ee88ef903ec16303009aa0","slug":"death-of-a-student-going-to-appear-in-a-road-accident-deoria-news-c-7-1-56212-2023-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवरिया: सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवरिया: सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Updated Fri, 17 Feb 2023 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव के रहने वाले विपिन कुमार (18) पुत्र रघुराज प्रसाद कक्षा 12 वीं के छात्र थे। बृहस्पतिवार को वह बोर्ड परीक्षा देने देसही देवरिया के एक विद्यालय में जा रहे थे। अभी वह क्षेत्र के बरवां मानसिंह गांव के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। विपिन अभी उठ कर संभल पाते कि सामने से आ रही अज्ञात बाइक ने उन्हें चपेट में ले लिया।

छात्र विपिन कुमार का फाइल फोटो।

Trending Videos
विस्तार
देवरिया जिले में रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के बरवां मानसिंह गांव के पास बृहस्पतिवार को परीक्षा देने जा रहा एक छात्र मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
Trending Videos
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव के रहने वाले विपिन कुमार (18) पुत्र रघुराज प्रसाद कक्षा 12 वीं के छात्र थे। बृहस्पतिवार को वह बोर्ड परीक्षा देने देसही देवरिया के एक विद्यालय में जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी वह क्षेत्र के बरवां मानसिंह गांव के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। विपिन अभी उठ कर संभल पाते कि सामने से आ रही अज्ञात बाइक ने उन्हें चपेट में ले लिया। बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर देख डाक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज के परिसर में पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
विपिन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मौत से माता, छोटे भाई विनय व अभिनव का रो रोकर बुरा हाल है। पिता रोजी रोटी की तलाश में बाहर हैं। एसओ राजेश पांडेय ने बताया की उन्हें घटना की सूचना मिली है।