{"_id":"686c14ccf7d94d39a1071664","slug":"three-hundred-liters-of-liquor-destroyed-in-the-raid-by-the-excise-team-deoria-news-c-208-1-sgkp1008-157782-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: आबकारी टीम के छापे मेंं तीन सौ लीटर लहन कराया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: आबकारी टीम के छापे मेंं तीन सौ लीटर लहन कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

देवरिया। आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को गौरी बाजार स्थित एक ईंट भट्ठे पर छापा मारा। इस दौरान कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित तीन सौ लीटर लहन नष्ट कराया। इससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा।
आबकारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि गौरी बाजार के कुंवर बखरा स्थित आरबी मार्का ईंट-भट्ठे पर छापा मारा गया। टीम को देख धंधेबाज भाग गए। टीम ने चिह्नित स्थानों से 40 लीटर कच्ची शराब समेत दो ड्रम, दो भदेला, चूआनी सहित 300 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कराया। भाग रहे मुंशी मुन्ना यादव और कच्ची शराब बनाने वाले मजदूर करमचंद उरांव को दबोच लिया गया। भट्ठा मालिक राम नागेंद्र यादव भी मौके से खिसक गए। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
आबकारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि गौरी बाजार के कुंवर बखरा स्थित आरबी मार्का ईंट-भट्ठे पर छापा मारा गया। टीम को देख धंधेबाज भाग गए। टीम ने चिह्नित स्थानों से 40 लीटर कच्ची शराब समेत दो ड्रम, दो भदेला, चूआनी सहित 300 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कराया। भाग रहे मुंशी मुन्ना यादव और कच्ची शराब बनाने वाले मजदूर करमचंद उरांव को दबोच लिया गया। भट्ठा मालिक राम नागेंद्र यादव भी मौके से खिसक गए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन