{"_id":"65107d4a186f50f687025fd6","slug":"accused-of-murder-and-hanging-the-dead-body-report-against-6-etah-news-c-163-1-sagr1017-5820-2023-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप, 6 के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप, 6 के खिलाफ रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 24 Sep 2023 11:47 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला पोता (शांतिनगर) में शनिवार की दोपहर बाद महिला का शव फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में महिला के पिता ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने की दामाद सहित 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगला पोता निवासी प्रीती उर्फ मोना (32) की मौत हुई है। पिता जंडेल सिंह निवासी काली देवी (आईटीआई के पास), थाना कादरी गेट, जिला फर्रुखाबाद का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाता था। नहीं लाने पर मारपीट की जाती थी। हम लोग दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो प्रताड़ना बढ़ती चली गई। शनिवार को पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया गया।
उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या होने की बात मोहल्ले के लोगों से पता चली। तब एटा आए। यहां पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पिता ने दामाद हेमंत सहित 6 के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
नगला पोता निवासी प्रीती उर्फ मोना (32) की मौत हुई है। पिता जंडेल सिंह निवासी काली देवी (आईटीआई के पास), थाना कादरी गेट, जिला फर्रुखाबाद का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाता था। नहीं लाने पर मारपीट की जाती थी। हम लोग दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो प्रताड़ना बढ़ती चली गई। शनिवार को पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या होने की बात मोहल्ले के लोगों से पता चली। तब एटा आए। यहां पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पिता ने दामाद हेमंत सहित 6 के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।