{"_id":"68c950629a492ea9c700c96f","slug":"body-of-a-teenager-found-floating-in-kali-river-etah-news-c-163-1-eta1001-139063-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: काली नदी में उतराता मिला किशोर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: काली नदी में उतराता मिला किशोर का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Sep 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र की मरथरा चौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह काली नदी में एक अज्ञात किशोर का शव उतराता मिला। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
प्रभारी कोतवाली देहात जेके गौतम ने बताया कि किशोर की उम्र करीब 16 से 17 वर्ष रही होगी। मृतक हाफ बाजू काली टी-शर्ट, काले ही रंग की स्कूल बेल्ट बंधी हुई पेंट पहने हुए है। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन न होने पर इसे पोस्टमार्टम की मोर्चरी भिजवा दिया गया। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है। अगर 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाई तो पोस्टमार्टम कराकर अंत्येष्टि कर दी जाएगी।

Trending Videos
प्रभारी कोतवाली देहात जेके गौतम ने बताया कि किशोर की उम्र करीब 16 से 17 वर्ष रही होगी। मृतक हाफ बाजू काली टी-शर्ट, काले ही रंग की स्कूल बेल्ट बंधी हुई पेंट पहने हुए है। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन न होने पर इसे पोस्टमार्टम की मोर्चरी भिजवा दिया गया। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है। अगर 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाई तो पोस्टमार्टम कराकर अंत्येष्टि कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन