{"_id":"650f24bbc62447612608e236","slug":"dead-bodies-of-two-youths-found-hanging-accused-of-murder-etah-news-c-163-1-sagr1017-5771-2023-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दो युवकों के फंदे पर लटके मिले शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दो युवकों के फंदे पर लटके मिले शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 23 Sep 2023 11:17 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
एटा/जलेसर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव फंदों पर लटके मिले हैं। जलेसर क्षेत्र में शुक्रवार रात घर में ही युवक का शव लटका मिला था। इसके अलावा कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक पेड़ पर लटका मिला। परिजन हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
थाना जलेसर क्षेत्र के गांव अब्दुला हईपुर उर्फ नगला हीरा निवासी शिवराज सिंह (23) का शव घर में ही शुक्रवार रात करीब 11 बजे फंदे पर लटका मिला था। पिता शंकरपाल का आरोप है कि गांव के ही राजपाल सिंह और भाई चंद्रशेखर व विकास ने शु्क्रवार को बेटे की पिटाई की थी। इस बात से आहत होने पर उसने रस्सी से फंदा लगाकर जान दी है। थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है। पीटकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा तीनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कमसान निवासी मोहित (22) का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर अंगोछे के फंदे से लटका मिला है। ताऊ अजयपाल और मामा दिनेश का आरोप है कि गांव के ही एक युवक की मोहित के पिता रतेंद्र से मारपीट हुई थी। बाद में पुलिस से मोहित को पकड़वा दिया था। रंजिश के चलते ही हत्या कर शव को फंदा पर लटकाया गया है। बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे मोहित खेतों की ओर गया था तभी वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या ही की है। आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना जलेसर क्षेत्र के गांव अब्दुला हईपुर उर्फ नगला हीरा निवासी शिवराज सिंह (23) का शव घर में ही शुक्रवार रात करीब 11 बजे फंदे पर लटका मिला था। पिता शंकरपाल का आरोप है कि गांव के ही राजपाल सिंह और भाई चंद्रशेखर व विकास ने शु्क्रवार को बेटे की पिटाई की थी। इस बात से आहत होने पर उसने रस्सी से फंदा लगाकर जान दी है। थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है। पीटकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा तीनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कमसान निवासी मोहित (22) का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर अंगोछे के फंदे से लटका मिला है। ताऊ अजयपाल और मामा दिनेश का आरोप है कि गांव के ही एक युवक की मोहित के पिता रतेंद्र से मारपीट हुई थी। बाद में पुलिस से मोहित को पकड़वा दिया था। रंजिश के चलते ही हत्या कर शव को फंदा पर लटकाया गया है। बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे मोहित खेतों की ओर गया था तभी वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या ही की है। आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।