{"_id":"65107116685877cb700775b8","slug":"death-of-woman-injured-in-accident-allegation-of-negligence-in-treatment-uproar-etah-news-c-163-1-sagr1016-5828-2023-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: हादसे में घायल महिला की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: हादसे में घायल महिला की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 24 Sep 2023 10:55 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
एटा। बाइक से गिरकर घायल हुई महिला को शहर के अरुणा नगर में संचालित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। महिला के हाथ व जांघ में चोट लगी थी। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। रविवार की सुबह महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।
नयागांव थाना क्षेत्र के गांव कलुआ टीलपुर निवासी रामा देवी 20 सितंबर को बाइक से जैथरा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर जा रही थीं। छत गिरने से वहां उनकी भतीजी घायल हो गई थी। बाइक को छोटा बेटा कुलदीप चला रहा था। इस दौरान जैथरा मोड़ के पास वह गिर गईं। इससे जांघ सहित हाथ में चोट आई। बड़े पुत्र विवेक ने बताया कि मां की कलाई व जांघ में फ्रैक्चर हो गया था। नर्सिंग होम में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक ने दो ऑपरेशन करने की बात कही। 22 सितंबर को दोनों ऑपरेशन किए गए। चिकित्सक के जाने के बाद उन्हें देखने के लिए भी कोई नहीं आया।
शनिवार रात एक बजे से हालत बिगड़ना शुरू हुई। इस पर चिकित्सक से नर्सिंग होम के लोगों ने संपर्क किया। वह फोन पर ही दवा बताते रहे। सुबह के समय मां की मौत हो गई। विवेक ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से मां की मौत हुई है। वहीं परिजन ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे परिजन को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
60 हजार रुपये किए थे जमा
परिजन का आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज करने के लिए 80 हजार रुपये मांगे थे। इसमें से 60 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद दवाई का खर्चा अलग से था। नर्सिंग होम में लापरवाही बरती गई है। इसी से मौत हुई है।
नर्सिंग होम में महिला की मौत की जानकारी मिली है। शिकायत आने पर मामले की जांच कराई जाएगी। लापरवाही की बात स्पष्ट हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. उमेश त्रिपाठी, सीएमओ
विज्ञापन
Trending Videos
नयागांव थाना क्षेत्र के गांव कलुआ टीलपुर निवासी रामा देवी 20 सितंबर को बाइक से जैथरा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर जा रही थीं। छत गिरने से वहां उनकी भतीजी घायल हो गई थी। बाइक को छोटा बेटा कुलदीप चला रहा था। इस दौरान जैथरा मोड़ के पास वह गिर गईं। इससे जांघ सहित हाथ में चोट आई। बड़े पुत्र विवेक ने बताया कि मां की कलाई व जांघ में फ्रैक्चर हो गया था। नर्सिंग होम में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक ने दो ऑपरेशन करने की बात कही। 22 सितंबर को दोनों ऑपरेशन किए गए। चिकित्सक के जाने के बाद उन्हें देखने के लिए भी कोई नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार रात एक बजे से हालत बिगड़ना शुरू हुई। इस पर चिकित्सक से नर्सिंग होम के लोगों ने संपर्क किया। वह फोन पर ही दवा बताते रहे। सुबह के समय मां की मौत हो गई। विवेक ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से मां की मौत हुई है। वहीं परिजन ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे परिजन को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
60 हजार रुपये किए थे जमा
परिजन का आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज करने के लिए 80 हजार रुपये मांगे थे। इसमें से 60 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद दवाई का खर्चा अलग से था। नर्सिंग होम में लापरवाही बरती गई है। इसी से मौत हुई है।
नर्सिंग होम में महिला की मौत की जानकारी मिली है। शिकायत आने पर मामले की जांच कराई जाएगी। लापरवाही की बात स्पष्ट हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. उमेश त्रिपाठी, सीएमओ