{"_id":"638e384e6d23b1786f0c1a9e","slug":"etah-news-etah-news-agr5558928177","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सड़क हादसों में मासूम सहित तीन की मौत, चार घायल, पिलुआ, राजा का रामपुर और कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए हादसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सड़क हादसों में मासूम सहित तीन की मौत, चार घायल, पिलुआ, राजा का रामपुर और कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए हादसे
विज्ञापन

मृतक बच्ची का फाइल फोटो ।
- फोटो : ETAH
विज्ञापन
एटा/राजा का रामपुर। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक वर्षीय मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में मासूम की मौत हुई है। उसके ममेरे भाई-बहन व मामी घायल हो गईं। वहीं राजा का रामपुर और पिलुआ क्षेत्र में दो युवकों की मौत हुई है।
थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित हजारा नहर अरथरा पुल के पास कार की टक्कर लगने से संजय कुमार (30) निवासी गांव जिटौली थाना निधौली कलां की मौत हो गई। छोटा भाई विवेक कुमार घायल हुआ है। परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे यह किसी कार्य से एटा शहर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। वहीं थाना राजा का रामपुर क्षेत्र स्थित गांव असदपुर के पास सोमवार तड़के करीब पांच बजे गांव कैला निवासी साइकिल सवार रामौतार सिंह (60) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करते थे। सुबह मंडी जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।
कोतवाली देहात क्षेत्र में अलीगंज रोड स्थित गांव पवांस के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गांव चांदपुर निवासी आर्येंद्र उर्फ गुंजन, इनकी मां संतोषी देवी और बहन छाया व तीन वर्षीय फुफेरी बहन आशी को मैक्स ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। चारों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
घायल आर्येंद्र ने बताया कि थाना बागवाला क्षेत्र के गांव अचलपुर निवासी हरवेंद्र फूफा हैं। इनकी बेटी आशी हम लोगों के साथ ही रहती थी। आशी की बड़ी बहन आराग्या का रविवार को जन्मदिन था। इसमें सभी लोग शामिल होकर सोमवार सुबह घर लौट रहे थे। मां के सिर में गंभीर चोटें हैं। इसके चलते आगरा रेफर किया गया है।

थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित हजारा नहर अरथरा पुल के पास कार की टक्कर लगने से संजय कुमार (30) निवासी गांव जिटौली थाना निधौली कलां की मौत हो गई। छोटा भाई विवेक कुमार घायल हुआ है। परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे यह किसी कार्य से एटा शहर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। वहीं थाना राजा का रामपुर क्षेत्र स्थित गांव असदपुर के पास सोमवार तड़के करीब पांच बजे गांव कैला निवासी साइकिल सवार रामौतार सिंह (60) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करते थे। सुबह मंडी जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली देहात क्षेत्र में अलीगंज रोड स्थित गांव पवांस के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गांव चांदपुर निवासी आर्येंद्र उर्फ गुंजन, इनकी मां संतोषी देवी और बहन छाया व तीन वर्षीय फुफेरी बहन आशी को मैक्स ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। चारों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
घायल आर्येंद्र ने बताया कि थाना बागवाला क्षेत्र के गांव अचलपुर निवासी हरवेंद्र फूफा हैं। इनकी बेटी आशी हम लोगों के साथ ही रहती थी। आशी की बड़ी बहन आराग्या का रविवार को जन्मदिन था। इसमें सभी लोग शामिल होकर सोमवार सुबह घर लौट रहे थे। मां के सिर में गंभीर चोटें हैं। इसके चलते आगरा रेफर किया गया है।