{"_id":"6973d5676238a13f3f0a0359","slug":"etah-news-medical-cold-crisis-etah-news-c-163-1-eta1004-145335-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सर्दी में हाथ-पैर की उंगलियों में हो रहा दर्द, ले रहे उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सर्दी में हाथ-पैर की उंगलियों में हो रहा दर्द, ले रहे उपचार
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में मरीजों को देखते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में सर्दी के कारण उम्रदराज मरीज जोड़ों के साथ हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द होने की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को 250 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया।
मेडिकल कॉलेज के भूतल पर हड्डी रोग विभाग संचालित है। यहां पर करीब 250 से अधिक मरीजों काे रोजाना उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि शीतलहर चलने के कारण लोगों के हाथ-पैर की उंगलियों व जोड़ों में दर्द की समस्या हो रही है। यह दिक्कत 30 से अधिक उम्र के लोगों में आ रही है। वहीं पुरानी चोट का दर्द भी उभर आता है। महिलाओं में ज्यादातर कमर में दर्द की शिकायतें आ रही हैं। सर्दी में लोग परिश्रम करने की जगह आराम करते हैं जिसकी वजह से दर्द होना शुरू हो जाता है। लोग रोजाना व्यायाम करें तो उन्हें काफी आराम मिले। बताया कि सर्दी में बुजुर्ग लोग गर्म पट्टी पहनें जिससे काफी आराम मिलता है। वहीं चिकित्सक की सलाह के साथ ही दवाओं का सेवन करें।
इन बातों का रखें ध्यान..
- दर्द वाली जगह पर गर्म पट्टी बांधें।
- ठंडे चीजों का सेवन करने से बचें।
- निरंतर दवाओं का सेवन करें।
- गंभीर स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के भूतल पर हड्डी रोग विभाग संचालित है। यहां पर करीब 250 से अधिक मरीजों काे रोजाना उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि शीतलहर चलने के कारण लोगों के हाथ-पैर की उंगलियों व जोड़ों में दर्द की समस्या हो रही है। यह दिक्कत 30 से अधिक उम्र के लोगों में आ रही है। वहीं पुरानी चोट का दर्द भी उभर आता है। महिलाओं में ज्यादातर कमर में दर्द की शिकायतें आ रही हैं। सर्दी में लोग परिश्रम करने की जगह आराम करते हैं जिसकी वजह से दर्द होना शुरू हो जाता है। लोग रोजाना व्यायाम करें तो उन्हें काफी आराम मिले। बताया कि सर्दी में बुजुर्ग लोग गर्म पट्टी पहनें जिससे काफी आराम मिलता है। वहीं चिकित्सक की सलाह के साथ ही दवाओं का सेवन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन बातों का रखें ध्यान..
- दर्द वाली जगह पर गर्म पट्टी बांधें।
- ठंडे चीजों का सेवन करने से बचें।
- निरंतर दवाओं का सेवन करें।
- गंभीर स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें।
