{"_id":"68c6fa4a8dd8e4ff04044e8e","slug":"pond-water-entered-the-population-people-were-trapped-in-their-homes-etah-news-c-163-1-eta1002-138973-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: आबादी में घुसा तालाब का पानी, घरों में कैद हुए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: आबादी में घुसा तालाब का पानी, घरों में कैद हुए लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन

मोहल्ला गोविंदनगर के आसपास भरा हुआ तालाब का पानी। संवाद
विज्ञापन
एटा। शहर के मोहल्ला गोविंद नगर के पास स्थित तालाब लोगों की मुसीबत बन गया है। अधिक बरसात के कारण तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर करीब 20 बीघा क्षेत्र में घुस गया है।
जलभराव के कारण कई लोग घरों में कैद हो गए हैं तो कुछ अस्थायी रूप से अपना घर छोड़कर चले गए हैं। मोहल्ला गाेविंद नगर निवासी संतोष ने बताया कि तालाब का पानी उनके मकान की पीछे की दीवार तक आ गया है जिससे मकान में सीलन आ रही है। आसपास लगभग 20 बीघा क्षेत्र में जलभराव हो गया है।
लगातार आ रहे पानी को रोकने का इंतजाम नहीं किया गया तो आसपास के और मोहल्ले भी पानी की चपेट में आ सकते हैं। स्थानीय निवासी सुनहरी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व यहां प्लॉट खरीदा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया। तालाब से ओवरफ्लो होकर आया पानी इसके चारों ओर भर गया है। इसके कारण मजबूरन मकान को खाली कर जाना पड़ा।
स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि तालाब का पानी उनके प्लॉट में भर गया है। अगस्त और सितंबर में हुई बारिश के कारण तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया और अब तक लगातार आबादी में आ रहा है। गंदे पानी के कारण यहां दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है।

Trending Videos
जलभराव के कारण कई लोग घरों में कैद हो गए हैं तो कुछ अस्थायी रूप से अपना घर छोड़कर चले गए हैं। मोहल्ला गाेविंद नगर निवासी संतोष ने बताया कि तालाब का पानी उनके मकान की पीछे की दीवार तक आ गया है जिससे मकान में सीलन आ रही है। आसपास लगभग 20 बीघा क्षेत्र में जलभराव हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार आ रहे पानी को रोकने का इंतजाम नहीं किया गया तो आसपास के और मोहल्ले भी पानी की चपेट में आ सकते हैं। स्थानीय निवासी सुनहरी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व यहां प्लॉट खरीदा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया। तालाब से ओवरफ्लो होकर आया पानी इसके चारों ओर भर गया है। इसके कारण मजबूरन मकान को खाली कर जाना पड़ा।
स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि तालाब का पानी उनके प्लॉट में भर गया है। अगस्त और सितंबर में हुई बारिश के कारण तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया और अब तक लगातार आबादी में आ रहा है। गंदे पानी के कारण यहां दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है।
मोहल्ला गोविंदनगर के आसपास भरा हुआ तालाब का पानी। संवाद