{"_id":"691db48995c8efac89069020","slug":"wife-murdered-after-love-marriage-body-burnt-in-field-husband-and-two-others-arrested-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेम विवाह के बाद महिला की हत्या...फिर खेत में जला दी लाश, 13 दिन बाद पति समेत दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेम विवाह के बाद महिला की हत्या...फिर खेत में जला दी लाश, 13 दिन बाद पति समेत दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:44 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के एटा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने पत्नी को माैत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को खेत में ले जाकर जला दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
एटा के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी राजेश प्रताप सिंह को साथी सहित कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इसने 13 दिन पूर्व पत्नी को मारकर शव जला दिया था। आरोपी ने मृतका से प्रेम विवाह किया था।
मोहल्ला वसंत विहार थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर निवासी निर्मला मिश्रा ने सोमवार को कोतवाली नगर में राजेश प्रताप सिंह निवासी नगला जवाहर थाना रिजोर हाल निवासी प्रेमनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें लिखा कि राजेश ने अपने परिजन व साथियों के साथ मिलकर बेटी प्रगति मिश्रा की हत्या कर दी है और शव को जला दिया है।
सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी राजेश प्रताप सिंह व उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर अस्थियों के अवशेष व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
पूछताछ में राजेश ने गला दबाकर हत्या करने व शोभाराम निवासी नगला जवाहर के ट्रैक्टर से शव को खेत में ले जाकर जलाने की बात स्वीकार की है। बताया कि आए दिन होने वाले विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया।
Trending Videos
मोहल्ला वसंत विहार थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर निवासी निर्मला मिश्रा ने सोमवार को कोतवाली नगर में राजेश प्रताप सिंह निवासी नगला जवाहर थाना रिजोर हाल निवासी प्रेमनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें लिखा कि राजेश ने अपने परिजन व साथियों के साथ मिलकर बेटी प्रगति मिश्रा की हत्या कर दी है और शव को जला दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी राजेश प्रताप सिंह व उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर अस्थियों के अवशेष व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
पूछताछ में राजेश ने गला दबाकर हत्या करने व शोभाराम निवासी नगला जवाहर के ट्रैक्टर से शव को खेत में ले जाकर जलाने की बात स्वीकार की है। बताया कि आए दिन होने वाले विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया।