{"_id":"696146f84d0c232b910dafb1","slug":"amrit-bharat-express-waited-for-10-hours-and-unchahar-express-waited-for-nine-hours-etawah-news-c-216-1-etw1005-136075-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: अमृत भारत एक्सप्रेस ने 10 और ऊंचाहार एक्सप्रेस ने कराया नौ घंटे का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: अमृत भारत एक्सप्रेस ने 10 और ऊंचाहार एक्सप्रेस ने कराया नौ घंटे का इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। कोहरा न होने के बावजूद ट्रेनों के लेट रहने का सिलसिला जारी है। हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप-डाउन में 20 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। अमृत भारत एक्सप्रेस 10 व ऊंचाहार एक्सप्रेस नौ घंटा देरी से इटावा जंक्शन पर आईं। इससे यात्रियों को ठंड में घंटों प्लेटफार्म पर बैठकर ठिठुरना पड़ा।
शुक्रवार को हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप-डाउन पर 20 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। इसमें अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस चार घंटा 19 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, टूंडला-कानपुर पैसेंजर एक घंटा 28 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट देर से आई। जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, कालका नेताजी एक्सप्रेस दो घंटा, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटा, मुरी एक्सप्रेस दो घंटा आठ मिनट पर देरी से इटावा जंक्शन पर आई।
इसी तरह डाउन लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस नौ घंटा 12 मिनट, अवध एक्सप्रेस चार घंटा, महानंदा एक्सप्रेस दो घंटा 47 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस दो घंटा सात मिनट, अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटा लेट रही। गोविंदपुरी-अलीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, गोमती एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट, कानपुर-इटावा पैंसेजर एक घंटा 47 मिनट, इटावा-ग्वालियर एक्सप्रेस दो घंटा, इटावा-टूंडला पैसेंजर दो घंटा देरी से इटावा जंक्शन पर आई।
उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से लंबी दूरी ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों से ही लेट चल रही है। कई दिन मौसम खुलने के बाद ही ट्रेनें निर्धारित समय पर आना शुरू हो पाएगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि घर से निकलने से पहले मोबाइल पर ट्रेनों की यथास्थिति जान लें। इससे उन्हें ठंड में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Trending Videos
शुक्रवार को हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप-डाउन पर 20 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। इसमें अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस चार घंटा 19 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, टूंडला-कानपुर पैसेंजर एक घंटा 28 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट देर से आई। जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, कालका नेताजी एक्सप्रेस दो घंटा, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटा, मुरी एक्सप्रेस दो घंटा आठ मिनट पर देरी से इटावा जंक्शन पर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह डाउन लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस नौ घंटा 12 मिनट, अवध एक्सप्रेस चार घंटा, महानंदा एक्सप्रेस दो घंटा 47 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस दो घंटा सात मिनट, अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटा लेट रही। गोविंदपुरी-अलीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, गोमती एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट, कानपुर-इटावा पैंसेजर एक घंटा 47 मिनट, इटावा-ग्वालियर एक्सप्रेस दो घंटा, इटावा-टूंडला पैसेंजर दो घंटा देरी से इटावा जंक्शन पर आई।
उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से लंबी दूरी ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों से ही लेट चल रही है। कई दिन मौसम खुलने के बाद ही ट्रेनें निर्धारित समय पर आना शुरू हो पाएगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि घर से निकलने से पहले मोबाइल पर ट्रेनों की यथास्थिति जान लें। इससे उन्हें ठंड में परेशान नहीं होना पड़ेगा।