सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   samajwadi party akhilesh yadav

अयोध्या में नहीं दिखाई दे रहा विश्वस्तरीय काम : अखिलेश

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Wed, 05 Jul 2023 12:02 AM IST
विज्ञापन
samajwadi party akhilesh yadav
विज्ञापन
अयोध्या। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छी बात है कि विकास हो, अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी बने। लोगों को सहूलियतें व सुविधाएं मिलें, लेकिन यहां ऐसा कोई काम नहीं दिख रहा जो विश्वस्तरीय हो।
Trending Videos

हसनू कटरा स्थित हाईस्कूल की टॉपर मिश्कत नूर के आवास पर मंगलवार को पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनकी सलाह है कि अच्छा टाउन प्लानर हो, अच्छा आर्किटेक्ट व ठेकेदार हो, तभी विश्वस्तरीय काम होगा। जब भाजपा के ठेकेदार, आर्किटेक्ट काम करेंगे तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि एक शहर को क्यूटो बनाने की बात कही जा रही थी, वह वेनिश बन गया। खुद मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई तो नाव से चलना पड़ेगा। कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय चरम पर है। किसान दुखी है, व्यापारी परेशान हैं, नवजवान निराश हैं। 2024 के चुनाव में देश से भाजपा का सफाया तय है। आज आपको कहां अच्छा लग रहा है। मैं जहां से चला हूं, जहां मुड़ा हूं, वहां टूटी सड़कें, कीचड़ का ढेर व कूड़ा ही कूड़ा है। सड़कों पर सांड ही सांड हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ईडी, सीबीआई केंद्र की, डीएम-एसएसपी प्रदेश सरकार के
अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स केंद्र सरकार के लिए व डीएम-एसएसपी, सीओ, एएसपी और कोतवाल प्रदेश सरकार के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा इनका इस्तेमाल चुनाव में लोगों व विपक्षी दलों को डराने के लिए कर रही है। इससे साबित होता है कि भाजपा डरी हुई है। महाराष्ट्र की जनता देख रही है कि भाजपा किस तरह पैसे, ईडी, सीबीआई के दम पर विधायकों को तोड़ रही है।

कर्ज में देश को डुबोया
सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश कर्ज के बोझ में दबा हुआ है, वहीं लोगों को सपने दिखाए जा रहे हैं कि भारत को अमेरिका से पार्टनरशिप व कारोबार मिलेगा। लेकिन हाल यह है कि भारत, अमेरिका को कारोबार दे रहा है। देश में मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी नहीं रह गई है। पेट्रोलियम पदार्थ, बिजली सब महंगी खरीद रहे हैं। कहा कि भाजपा मेडिकल कॉलेज की बात करती है लेकिन छह साल में एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवा सकी है। मंडियां नहीं बनीं, किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है।

तैयार हो रहा गठबंधन का फार्मूला
अखिलेश ने कहा कि आज देश के अलग-अलग प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा का मुकाबला कर रही हैं। जिस तरह बात चल रही है, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलेगी। जब भी गठबंधन का फार्मूला तैयार होगा, उस पर बात की जाएगी। उसे सभी मानेंगे।

भूमाफिया की पार्टी है भाजपा
अखिलेश ने कहा कि भाजपा भूमाफियाओं की पार्टी है। उन्होंने सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर द्वारा सपा विधायकों की टूट के बयान को उनकी हताशा बताया। भाजपा नेता वरुण गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कर टिकट देने के सवाल पर कहा कि कोई भी ईमानदार छवि वाला नेता हो, उसका हम स्वागत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed