{"_id":"6931d131193acdae47033e2a","slug":"high-alert-in-ayodhya-on-the-anniversary-of-babri-demolition-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-138993-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट
विज्ञापन
अयोध्या धाम में वाहनों की चेकिंग करती कोतवाली अयोध्या पुलिस।
- फोटो : गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
अयोध्या। बाबरी विध्वंस की बरसी पर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को अयोध्या धाम के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। हाईवे व अन्य प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही राम मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं तथा उनके सामानों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी बढ़ाई गई है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
छह दिसंबर को हर साल रामनगरी में अलर्ट रहता है। राम मंदिर बनने के बाद से अयोध्या की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। कई बार आतंकी संगठनों ने धमकी भरे संदेश भेजे हैं। दिल्ली धमाके के लिहाज से भी इस बार सुरक्षा घेरा और कड़ा किया गया है। बृहस्पतिवार की शाम को लता चौक और साकेत पेट्रोल पंप के पास सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, कोतवाल पंकज सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अयोध्या धाम की तरफ आ रहे सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों में मौजूद सभी व्यक्तियों के पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद कोतवाली अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर के आसपास के होटल, लॉज, धर्मशालाओं आदि का देर रात तक सत्यापन किया। यहां ठहरे लोगों के आधार कार्ड देखे। शुक्रवार व शनिवार के लिए कमरे आरक्षित करवाने वालों की सूची का सत्यापन किया।
वहीं, जिले की सीमाओं पर भी सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। बाहर के पंजीकरण नंबर के वाहनों की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने शहर के सिविल लाइन, नाका चुंगी आदि इलाकों में छानबीन की है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है।
अयोध्या धाम के होटलों में विशेष सतर्कता
अयोध्या धाम के होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इनके संचालकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। आने वाले सभी लोगों के पहचान पत्रों की हर हाल में जांच हो। इसके साथ ही सरयू घाट पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। खासकर सरयू आरती के दौरान।
यौमे गम और विजय दिवस मनाने की इजाजत नहीं
छह दिसंबर को पूरी अयोध्या अभेद्य किले जैसी सुरक्षा में नजर आएगी। शहर के सभी प्रवेश द्वारों को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां पुलिस, पीएसी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें सघन चेकिंग अभियान चलाएंगी। अयोध्या में पहले से लागू निषेधाज्ञा, यानी पुरानी धारा 144 को प्रशासन सख्ती से प्रभावी कराएगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा करने, जुलूस निकालने या सभा करने की अनुमति नहीं होगी। छह दिसंबर को मुस्लिम समाज इसे ‘यौमे-गम’ और हिंदू संगठनों की ओर से इसे ‘विजय दिवस’ के रूप में देखा जाता है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार इस वर्ष प्रशासन ने किसी भी संगठन को सार्वजनिक जगह पर कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी नहीं दी है।
छह दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को अयोध्या धाम के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए कई पॉइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे। सर्विलांस के अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। - चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी
Trending Videos
छह दिसंबर को हर साल रामनगरी में अलर्ट रहता है। राम मंदिर बनने के बाद से अयोध्या की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। कई बार आतंकी संगठनों ने धमकी भरे संदेश भेजे हैं। दिल्ली धमाके के लिहाज से भी इस बार सुरक्षा घेरा और कड़ा किया गया है। बृहस्पतिवार की शाम को लता चौक और साकेत पेट्रोल पंप के पास सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, कोतवाल पंकज सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या धाम की तरफ आ रहे सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों में मौजूद सभी व्यक्तियों के पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद कोतवाली अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर के आसपास के होटल, लॉज, धर्मशालाओं आदि का देर रात तक सत्यापन किया। यहां ठहरे लोगों के आधार कार्ड देखे। शुक्रवार व शनिवार के लिए कमरे आरक्षित करवाने वालों की सूची का सत्यापन किया।
वहीं, जिले की सीमाओं पर भी सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। बाहर के पंजीकरण नंबर के वाहनों की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने शहर के सिविल लाइन, नाका चुंगी आदि इलाकों में छानबीन की है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है।
अयोध्या धाम के होटलों में विशेष सतर्कता
अयोध्या धाम के होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इनके संचालकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। आने वाले सभी लोगों के पहचान पत्रों की हर हाल में जांच हो। इसके साथ ही सरयू घाट पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। खासकर सरयू आरती के दौरान।
यौमे गम और विजय दिवस मनाने की इजाजत नहीं
छह दिसंबर को पूरी अयोध्या अभेद्य किले जैसी सुरक्षा में नजर आएगी। शहर के सभी प्रवेश द्वारों को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां पुलिस, पीएसी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें सघन चेकिंग अभियान चलाएंगी। अयोध्या में पहले से लागू निषेधाज्ञा, यानी पुरानी धारा 144 को प्रशासन सख्ती से प्रभावी कराएगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा करने, जुलूस निकालने या सभा करने की अनुमति नहीं होगी। छह दिसंबर को मुस्लिम समाज इसे ‘यौमे-गम’ और हिंदू संगठनों की ओर से इसे ‘विजय दिवस’ के रूप में देखा जाता है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार इस वर्ष प्रशासन ने किसी भी संगठन को सार्वजनिक जगह पर कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी नहीं दी है।
छह दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को अयोध्या धाम के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए कई पॉइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे। सर्विलांस के अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। - चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी