{"_id":"6931cf06f373a42b8a0d57e5","slug":"smoke-rose-from-the-moving-kaifiyat-express-passengers-pulled-the-chain-and-jumped-out-screaming-ayodhya-news-c-13-1-jam1008-1501123-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: चलती कैफियत एक्सप्रेस से उठा धुआं, चेनपुलिंग कर कूदे यात्री चिल्लाने लगे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: चलती कैफियत एक्सप्रेस से उठा धुआं, चेनपुलिंग कर कूदे यात्री चिल्लाने लगे यात्री
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरा बाजार। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियत एक्सप्रेस (12226) के एक स्लीपर कोच से बृहस्पतिवार सुबह अचानक धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन में आग लगने का शोर मचाते हुए यात्रियों ने चेनपुलिंग कर दी। ट्रेन रुकते ही नीचे कूद पड़े। पास में ही मौजूद बिल्हर घाट स्टेशन से रेलकर्मियों व टेक्नीशियन तत्काल मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट में गड़बड़ी दूर कर ट्रेन को रवाना किया। रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना सुबह लगभग 10:50 बजे की है। अयोध्या धाम स्टेशन के बाद जैसे ही ट्रेन बिल्हर घाट स्टेशन से 200 मीटर आगे बढ़ी तभी स्लीपर कोच एस-4 के पहिये के पास से यात्रियों ने धुआं उठते देखा। इससे घबरा कर चिल्लाने लगे। बोगी में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और नीचे उतर आए। तत्काल तत्काल गार्ड व ड्राइवर को सूचना दी। इसके बाद रेल कर्मचारी और टेक्नीशियन मौके पर आए। जांच में पता चला कि कोच के पहिये में ब्रेक शू चिपकने की वजह से धुआं उठने लगा था। रेलकर्मियों ने इस खामी को दूर किया।
स्टेशन मास्टर अमरेश्वर सिंह ने बताया कि कैफियत एक्सप्रेस में धुआं उठने की सूचना मिली थी। यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक ली थी, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ब्रेक चिपकने से धुआं निकला था, जिसे तुरंत ठीक किया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रोकी गई। सभी बोगियों की जांच की गई और स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
Trending Videos
घटना सुबह लगभग 10:50 बजे की है। अयोध्या धाम स्टेशन के बाद जैसे ही ट्रेन बिल्हर घाट स्टेशन से 200 मीटर आगे बढ़ी तभी स्लीपर कोच एस-4 के पहिये के पास से यात्रियों ने धुआं उठते देखा। इससे घबरा कर चिल्लाने लगे। बोगी में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और नीचे उतर आए। तत्काल तत्काल गार्ड व ड्राइवर को सूचना दी। इसके बाद रेल कर्मचारी और टेक्नीशियन मौके पर आए। जांच में पता चला कि कोच के पहिये में ब्रेक शू चिपकने की वजह से धुआं उठने लगा था। रेलकर्मियों ने इस खामी को दूर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन मास्टर अमरेश्वर सिंह ने बताया कि कैफियत एक्सप्रेस में धुआं उठने की सूचना मिली थी। यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक ली थी, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ब्रेक चिपकने से धुआं निकला था, जिसे तुरंत ठीक किया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रोकी गई। सभी बोगियों की जांच की गई और स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।