{"_id":"64c00bdae8f4733e02007571","slug":"boy-who-fell-from-cot-died-due-to-drowning-in-flood-water-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1019-1086-2023-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: चारपाई से गिरे बालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: चारपाई से गिरे बालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शमसाबाद। चारपाई से गिरे बालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। गांव में बाढ़ का पानी भरने से ग्रामीण परिवार सहित शाहजहांपुर मार्ग पर सड़क किनारे तंबू तानकर रह रहा है। बालक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव समैचीपुर चितार निवासी इरशाद गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से शमसाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर ढाईघाट के पास तंबू तानकर परिवार सहित रह रहा है। मंगलवार को पत्नी अरबीना ने डेढ़ वर्ष के पुत्र मेराज को चारपाई पर लिटा दिया। दोपहर में अरबीना पुत्र को वहां छोड़कर भैंस पकड़ने के लिए चली गई। उसी दौरान मेराज चारपाई से बाढ़ के पानी में गिर गया। बालक की डूबने से मौत हो गई। अरबीना वापस आई तो पुत्र को पानी में मृत पड़ा हुआ पाया। जानकारी पर एसओ बलराज भाटी व सीओ सोहराब आलम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने सुरक्षा को लेकर मौके पर गोताखोर व पुलिस को तैनात कर दिया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
फोटो- 07
बाढ़ के पानी से सड़क कटी, 12 गांवों का आवागमन बंद
शमसाबाद। बाढ़ के पानी से भगवानपुर जाने वाली सड़क कट गई है। इससे 12 गांवों का आवागमन बंद हो गया है। कोई भूल से भी इस ओर न आए, इसके लिए प्रशासन ने दोनों ओर लाल कपड़ा बांधकर संकेतक लगा दिया है।
बाढ़ के तेज बहाव के चलते शमसाबाद- शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित चौराहार, भगवानपुर जाने वाली सड़क कट गई। काफी दूरी तक गड्ढा हो जाने से लोगाें का निकलना बंद हो गया है। समैचीपुर, चितारपुर, बसोला, आजादनगर, इस्लामनगर सहित 12 गांवों के लोगों का आवागवन बंद हो गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों के आने-जाने के लिए अभी तक नाव आदि का प्रबंध नहीं किया है।

Trending Videos
शमसाबाद। चारपाई से गिरे बालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। गांव में बाढ़ का पानी भरने से ग्रामीण परिवार सहित शाहजहांपुर मार्ग पर सड़क किनारे तंबू तानकर रह रहा है। बालक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव समैचीपुर चितार निवासी इरशाद गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से शमसाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर ढाईघाट के पास तंबू तानकर परिवार सहित रह रहा है। मंगलवार को पत्नी अरबीना ने डेढ़ वर्ष के पुत्र मेराज को चारपाई पर लिटा दिया। दोपहर में अरबीना पुत्र को वहां छोड़कर भैंस पकड़ने के लिए चली गई। उसी दौरान मेराज चारपाई से बाढ़ के पानी में गिर गया। बालक की डूबने से मौत हो गई। अरबीना वापस आई तो पुत्र को पानी में मृत पड़ा हुआ पाया। जानकारी पर एसओ बलराज भाटी व सीओ सोहराब आलम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने सुरक्षा को लेकर मौके पर गोताखोर व पुलिस को तैनात कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 07
बाढ़ के पानी से सड़क कटी, 12 गांवों का आवागमन बंद
शमसाबाद। बाढ़ के पानी से भगवानपुर जाने वाली सड़क कट गई है। इससे 12 गांवों का आवागमन बंद हो गया है। कोई भूल से भी इस ओर न आए, इसके लिए प्रशासन ने दोनों ओर लाल कपड़ा बांधकर संकेतक लगा दिया है।
बाढ़ के तेज बहाव के चलते शमसाबाद- शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित चौराहार, भगवानपुर जाने वाली सड़क कट गई। काफी दूरी तक गड्ढा हो जाने से लोगाें का निकलना बंद हो गया है। समैचीपुर, चितारपुर, बसोला, आजादनगर, इस्लामनगर सहित 12 गांवों के लोगों का आवागवन बंद हो गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों के आने-जाने के लिए अभी तक नाव आदि का प्रबंध नहीं किया है।