फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले दिनों जनपद में खाद की थोक व फुटकर दुकानों का सत्यापन कराया गया। 26 फुटकर दुकानों पर स्टॉक का मिलान करने पर गड़बड़ी पाई गई। अब इन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने 15 से 25 सितंबर तक कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से जिले में खाद के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया। उपकृषि निदेशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि व तकनीकी सहायकों ने सभी थोक व फुटकर विक्रेता और कंपनी वेयर हाउस में ऑनलाइन स्टॉक व मौके पर मौजूद स्टॉक की जांच की। सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता मिली। वहीं, फुटकर खाद बिक्री की 26 दुकानों पर स्टॉक के मिलान में काफी अंतर पाया गया।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में खाद के पांच वेयर हाउस, 10 थोक विक्रेता व 635 फुटकर विक्रेताओं के उर्वरक स्टॉक का सत्यापन किया गया है। 26 फुटकर विक्रेताओं के स्टॉक में काफी अंतर मिला। इससे उन्हें चेतावनी नोटिस जारी किया जा रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस किया जाएगा।