{"_id":"69711eeb12b9ff3737078764","slug":"a-man-posing-as-an-nri-duped-a-woman-constable-of-rs-105-lakh-on-the-pretext-of-marriage-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147932-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: एनआरआई बनकर महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर ठगे 1.05 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: एनआरआई बनकर महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर ठगे 1.05 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। एनआरआई बनकर एक साइबर ठग ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से एक लाख पांच हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले में साइबर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उसने बताया कि उसकी पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिये एक व्यक्ति से हुई थी। उसने अपना नाम असलम शेख बताते हुए खुद को लखनऊ चारबाग का निवासी और वर्तमान में यूके के इंग्लैंड में टेलीकॉम व्यवसाय से जुड़ा होना बताया। बातचीत के दौरान उसने शादी का भरोसा दिलाकर विश्वास जीत लिया।
आरोपी ने विदेश से डायमंड रिंग, आईफोन, सोने का नेकलेस, घड़ी, डॉलर समेत अन्य कीमती सामान डीएचएल कूरियर से भेजने की बात कही और कूरियर व डॉलर एक्सचेंज से जुड़ी फर्जी रिसीविंग भी भेज दी। 17 जनवरी को फोन कर महाराष्ट्र एयरपोर्ट पर पार्सल फंसे होने की बात कहकर उसे छुड़ाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करा ली।
पीड़िता के रुपये श्रवण, विजय भोसले, बरकले और ऋषिकेश पंडित नामक खातों में गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उसने बताया कि उसकी पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिये एक व्यक्ति से हुई थी। उसने अपना नाम असलम शेख बताते हुए खुद को लखनऊ चारबाग का निवासी और वर्तमान में यूके के इंग्लैंड में टेलीकॉम व्यवसाय से जुड़ा होना बताया। बातचीत के दौरान उसने शादी का भरोसा दिलाकर विश्वास जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने विदेश से डायमंड रिंग, आईफोन, सोने का नेकलेस, घड़ी, डॉलर समेत अन्य कीमती सामान डीएचएल कूरियर से भेजने की बात कही और कूरियर व डॉलर एक्सचेंज से जुड़ी फर्जी रिसीविंग भी भेज दी। 17 जनवरी को फोन कर महाराष्ट्र एयरपोर्ट पर पार्सल फंसे होने की बात कहकर उसे छुड़ाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करा ली।
पीड़िता के रुपये श्रवण, विजय भोसले, बरकले और ऋषिकेश पंडित नामक खातों में गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
