{"_id":"69766b3ca12d933738037707","slug":"garhiwa-navneet-and-manish-xi-won-the-matches-of-jpl-season-3-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-148204-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: गढ़ीवा, नवनीत और मनीष इलेवन ने जीते जेपीएल सीजन-थ्री के मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: गढ़ीवा, नवनीत और मनीष इलेवन ने जीते जेपीएल सीजन-थ्री के मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
विजयीपुर। जगतपुर ब्लॉक के खेल मैदान में जेपीएल सीजन-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को हुए तीन मैचों में गढ़ीवा, नवनीत इलेवन टेसाही और मनीष इलेवन सरौली खुर्द टीम ने जीत दर्ज कराई।
पहला मैच गढ़ीवा और नितिन इलेवन लोधौरा के बीच खेला गया। गढ़ीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितिन इलेवन लोधौरा सात ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई और गढ़ीवा ने 50 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच सातो जोगा और नवनीत इलेवन टेसाही खुर्द के बीच खेला गया। नवनीत इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सातो जोगा सात ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। नवनीत इलेवन विजेता रही।
तीसरा मैच मनीष इलेवन सरौली और खखरेरू के बीच हुआ। खखरेरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष इलेवन ने सात ओवर में 80 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सरौली टीम के पंकज यादव के शानदार प्रदर्शन पर मिथुन सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान ओझा सिंह, अमन सिंह, अनुज यादव, संदीप सिंह, बड़े मुन्ना मिश्र, अनूप सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच गढ़ीवा और नितिन इलेवन लोधौरा के बीच खेला गया। गढ़ीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितिन इलेवन लोधौरा सात ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई और गढ़ीवा ने 50 रनों से जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच सातो जोगा और नवनीत इलेवन टेसाही खुर्द के बीच खेला गया। नवनीत इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सातो जोगा सात ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। नवनीत इलेवन विजेता रही।
तीसरा मैच मनीष इलेवन सरौली और खखरेरू के बीच हुआ। खखरेरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष इलेवन ने सात ओवर में 80 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सरौली टीम के पंकज यादव के शानदार प्रदर्शन पर मिथुन सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान ओझा सिंह, अमन सिंह, अनुज यादव, संदीप सिंह, बड़े मुन्ना मिश्र, अनूप सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
