{"_id":"69711f41a3ae55178b03a0a4","slug":"a-young-man-and-an-innocent-child-died-in-a-head-on-collision-between-two-bikes-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-147978-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक और मासूम की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक और मासूम की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बहुआ। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक और मासूम की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि दोनों बाइक के चालक हेलमेट नहीं लगाए थे।
ललौली थाना क्षेत्र के रासी का डेरा मजरा कोर्रा कनक गांव निवासी बाइक सवार शिवम (20) पुत्र राम सिंह अपने दोस्त चकपैगंबरपुर गांव निवासी आसिफ खान (17) पुत्र गुलाम के साथ बुधवार को किसी काम से जा रहा था। तभी जिंदपुर टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार सीताराम (26) पुत्र बदलू चुनुवा डेरा निवासी कोर्राकनक की बाइक से सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में सीताराम की पत्नी आशा देवी, बेटी आकृति (2), शिवम और आसिफ घायल हो गए। राहगीरों की जानकारी पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने शिवम और आकृति को मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार शिवम महात्मा इंटर काॅलेज में इंटर का छात्र था। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। महिला समेत तीन लोग घायल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों बाइक के चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ललौली थाना क्षेत्र के रासी का डेरा मजरा कोर्रा कनक गांव निवासी बाइक सवार शिवम (20) पुत्र राम सिंह अपने दोस्त चकपैगंबरपुर गांव निवासी आसिफ खान (17) पुत्र गुलाम के साथ बुधवार को किसी काम से जा रहा था। तभी जिंदपुर टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार सीताराम (26) पुत्र बदलू चुनुवा डेरा निवासी कोर्राकनक की बाइक से सीधी टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में सीताराम की पत्नी आशा देवी, बेटी आकृति (2), शिवम और आसिफ घायल हो गए। राहगीरों की जानकारी पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने शिवम और आकृति को मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार शिवम महात्मा इंटर काॅलेज में इंटर का छात्र था। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। महिला समेत तीन लोग घायल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों बाइक के चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
