{"_id":"68c56618b3f0df9e1e04eb59","slug":"akshita-tops-the-story-writing-competition-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1264910-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में अक्षिता अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में अक्षिता अव्वल
विज्ञापन

फोटो-09-छात्रा को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित करते शिक्षक। संवाद
विज्ञापन
चौडगरा। ब्लॉक मलवां के अदामपुर कोरसम स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सहोदय ग्रुप ने स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विकास विद्या मंदिर की अक्षिता मिश्रा अव्वल रहीं।
प्रतियोगिता में 10 सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय आमंत्रित किए गए थे। इनमें सात विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विद्यालय से एक-एक छात्र चयनित किया गया। विकास विद्या मंदिर जहानाबाद की अक्षिता मिश्रा ने प्रथम रहीं।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की मिला ओमर द्वितीय स्थान पर रहीं। डाॅ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी शिवहरे ने तीसरा स्थान पाया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक तुषार कांत शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा, लेखन में अच्छे शब्दों की समझ और नियमित अभ्यास से निखार आता है। इस मौके पर प्रबंधक आशीष सिंह, नितिन तिवारी, कोआर्डिनेटर वीरेंद्र स्वरूप, प्रिंसिपल उर्मिला शर्मा, संदीपनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह, अनूप पांडेय मौजूद रहे।

Trending Videos
प्रतियोगिता में 10 सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय आमंत्रित किए गए थे। इनमें सात विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विद्यालय से एक-एक छात्र चयनित किया गया। विकास विद्या मंदिर जहानाबाद की अक्षिता मिश्रा ने प्रथम रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की मिला ओमर द्वितीय स्थान पर रहीं। डाॅ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी शिवहरे ने तीसरा स्थान पाया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक तुषार कांत शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा, लेखन में अच्छे शब्दों की समझ और नियमित अभ्यास से निखार आता है। इस मौके पर प्रबंधक आशीष सिंह, नितिन तिवारी, कोआर्डिनेटर वीरेंद्र स्वरूप, प्रिंसिपल उर्मिला शर्मा, संदीपनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह, अनूप पांडेय मौजूद रहे।