{"_id":"68c457a353fb211f4905c146","slug":"cdpos-and-supervisors-salaries-stopped-due-to-less-feeding-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-140666-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कम फीडिंग पर सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का रोका वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कम फीडिंग पर सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का रोका वेतन
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला पोषण समिति की बैठक हुई। सीडीओ पवन कुमार मीना ने संभव अभियान की फीडिंग को लेकर चर्चा की। 95 प्रतिशत से कम फीडिंग करने वाले सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ ने बीडीओ विजयीपुर, हसवा, मलवां से गलत लर्निंग लैब की रिपोर्ट भेजने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, केंद्रों पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पैरामीटरों के तहत संतृप्त होने की प्रगति, लर्निंग लैब की प्रगति, पोषाहार वितरण व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण से संबंध में चर्चा की।
पहली जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित संभव अभियान में जिन ब्लाकों की 95 प्रतिशत से कम फीडिंग मिली, उनके सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का एक महीने का वेतन रोका गया। शत प्रतिशत फीडिंग होने के बाद वेतन मिलेगा।
दूसरे चरण में चयनित आंगनबाड़ी कंद्रों के लर्निंग लैब की गलत रिपोर्टिंग पर बीडीओ विजयीपुर, हसवा, मलवां से स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एमसीपी कार्ड वजन, लंबाई अवश्य अंकित करें। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीएसएबीडीओ आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
सीडीओ ने बीडीओ विजयीपुर, हसवा, मलवां से गलत लर्निंग लैब की रिपोर्ट भेजने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, केंद्रों पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पैरामीटरों के तहत संतृप्त होने की प्रगति, लर्निंग लैब की प्रगति, पोषाहार वितरण व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण से संबंध में चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित संभव अभियान में जिन ब्लाकों की 95 प्रतिशत से कम फीडिंग मिली, उनके सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का एक महीने का वेतन रोका गया। शत प्रतिशत फीडिंग होने के बाद वेतन मिलेगा।
दूसरे चरण में चयनित आंगनबाड़ी कंद्रों के लर्निंग लैब की गलत रिपोर्टिंग पर बीडीओ विजयीपुर, हसवा, मलवां से स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एमसीपी कार्ड वजन, लंबाई अवश्य अंकित करें। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीएसएबीडीओ आदि मौजूद रहे।