{"_id":"68c6cd89252159af22043e11","slug":"fatehpur-hurt-by-her-lover-s-abandonment-mother-of-two-children-commits-suicide-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur: प्रेमी के छोड़ने से आहत दो बच्चों की मां ने मौत को गले लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur: प्रेमी के छोड़ने से आहत दो बच्चों की मां ने मौत को गले लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Sep 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
पांच दिन पहले थाने में महिला ने प्रेमी को साथ रहने के लिए बुलाया था। पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी ने साथ रखने से इन्कार कर दिया था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमी के साथ रखने से इन्कार से क्षुब्ध महिला ने रविवार सुबह फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला (35) की शादी करीब 15 साल पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला की दो बेटियां नौ और आठ साल की हैं। पति कस्बे में ही वेल्डिंग कारीगर है।

Trending Videos
महिला का गांव के एक अविवाहित युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी परिवार और ग्रामीणों को हो गई। पति ने बताया कि पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। वह तैयार भी हो गया था। पत्नी ने प्रेमी से बात की। उसने पत्नी को साथ रखने से इन्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पत्नी नौ सितंबर को थाने गई। थाने में पत्नी के साथ वह भी पहुंचा। यहां पुलिस ने प्रेमी को बुलाया। उसने पुलिस के सामने भी पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया। पुलिस ने पत्नी को समझाकर घर भेज दिया था। पत्नी ने सुबह सरकारी राशन की दुकान सामान लेने भेज दिया। बेटियों को घर के बाहर खेलने भेज दिया। वह घर लौटा तो उसने पत्नी को आंगन के जाल पर साड़ी के फंदे से लटकता देखा। उसने पत्नी को फंदे से उतारा और सीएचसी ले गया। यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हल्का प्रभारी हरिनाथ सिंह ने बताया कि महिला थाने आई थी। शिकायत सुनने के बाद प्रेमी युवक को बुलाया था। दोनों पक्ष समझौते के बाद घर लौट गए थे। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।