{"_id":"69711f2b2102f4777c04e707","slug":"cms-caught-a-suspicious-young-man-from-the-senior-consultants-room-in-the-opd-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-147948-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: ओपीडी में वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष से संदिग्ध युवक को सीएमएस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: ओपीडी में वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष से संदिग्ध युवक को सीएमएस ने पकड़ा
विज्ञापन
फोटो-18-सीएमएस की मौजूदगी में युवक को पकड़े पुलिस कर्मी। वीडियो ग्रैब
- फोटो : प्राथमिक विद्यालय मझिगवां का निरीक्षण करते डीएम ।
विज्ञापन
फतेहपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को बरगलाने और चिकित्सक के कक्ष में रहकर मनमाकिफ दवाएं लिखवाने का सिलसिला जारी है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजेश कुमार ने बुधवार दोपहर ओपीडी का निरीक्षण किया।
सीएमएस जैसे ही वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एनके सक्सेना के कक्ष में पहुंचे। यहां मौजूद एक संदिग्ध युवक भागने लगा। सीएमएस के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए अस्पताल चौकी पुलिस को सौंप दिया।
सीएमएस ने बताया कि युवक मरीजों को बहकाने और मनमाकिफ दवाएं दिलाने का काम करता था। सीएमएस ने चिकित्सकों को हिदायत दी कि उनके कक्ष में कोई अनर्गल व्यक्ति न रहे और केवल अस्पताल से उपलब्ध दवाइयां ही लिखी जाएं। यदि कोई बाहर की दवाएं लिखता पाया गया तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इसके पूर्व भी पकड़ा जा चुका है एक युवक
चिकित्सक के कक्ष से संदिग्ध युवक के पकड़े जाने का मामला कोई नया नहीं है। करीब दो माह पूर्व भी एक युवक को डॉक्टर के कक्ष से पकड़ा गया था। गौरतलब हो कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और चिकित्सकों की कारगुजारी के चलते बिचौलियों को अस्पताल के अंदर और चिकित्सकों के कक्ष में प्रवेश मिलता है।
चिकित्सकों की लापरवाही पर कसी नकेल, दिया नोटिस
मंगलवार को चेस्ट रोग विशेषज्ञ और ईएनटी चिकित्सक ओपीडी में देरी से पहुंचे। करीब साढ़े 10 बजे तक डॉक्टरों के कक्ष में न पहुंचने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही चिकित्सकों के साथ ही अन्य चिकित्सकों को भी नोटिस जारी किया गया है। इसमें समय से अस्पताल आने और ओपीडी में मौजूद रहकर मरीजों का उपचार करने की हिदायत दी गई है। चेतावनी दी गई है कि समय से अस्पताल न आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सीएमएस जैसे ही वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एनके सक्सेना के कक्ष में पहुंचे। यहां मौजूद एक संदिग्ध युवक भागने लगा। सीएमएस के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए अस्पताल चौकी पुलिस को सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमएस ने बताया कि युवक मरीजों को बहकाने और मनमाकिफ दवाएं दिलाने का काम करता था। सीएमएस ने चिकित्सकों को हिदायत दी कि उनके कक्ष में कोई अनर्गल व्यक्ति न रहे और केवल अस्पताल से उपलब्ध दवाइयां ही लिखी जाएं। यदि कोई बाहर की दवाएं लिखता पाया गया तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इसके पूर्व भी पकड़ा जा चुका है एक युवक
चिकित्सक के कक्ष से संदिग्ध युवक के पकड़े जाने का मामला कोई नया नहीं है। करीब दो माह पूर्व भी एक युवक को डॉक्टर के कक्ष से पकड़ा गया था। गौरतलब हो कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और चिकित्सकों की कारगुजारी के चलते बिचौलियों को अस्पताल के अंदर और चिकित्सकों के कक्ष में प्रवेश मिलता है।
चिकित्सकों की लापरवाही पर कसी नकेल, दिया नोटिस
मंगलवार को चेस्ट रोग विशेषज्ञ और ईएनटी चिकित्सक ओपीडी में देरी से पहुंचे। करीब साढ़े 10 बजे तक डॉक्टरों के कक्ष में न पहुंचने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही चिकित्सकों के साथ ही अन्य चिकित्सकों को भी नोटिस जारी किया गया है। इसमें समय से अस्पताल आने और ओपीडी में मौजूद रहकर मरीजों का उपचार करने की हिदायत दी गई है। चेतावनी दी गई है कि समय से अस्पताल न आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-18-सीएमएस की मौजूदगी में युवक को पकड़े पुलिस कर्मी। वीडियो ग्रैब- फोटो : प्राथमिक विद्यालय मझिगवां का निरीक्षण करते डीएम ।
