{"_id":"68c5c0999f1449722b06ba44","slug":"dead-body-found-hanging-from-a-noose-scuffle-with-mother-in-law-and-father-in-law-uproar-for-six-hours-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1265847-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: फंदे से लटका मिला शव, सास-ससुर से हाथापाई, छह घंटे हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: फंदे से लटका मिला शव, सास-ससुर से हाथापाई, छह घंटे हंगामा
विज्ञापन

फोटो-18-सीओ से झड़प करती महिलाएं। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
बकेवर (फतेहपुर)। महिला का शनिवार को घर में फंदे से शव लटकता मिला। कानपुर से पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा हंगामा किया। इसके चलते करीब छह घंटे बाद पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज पाई। मायके पक्ष ने सुसाइड नोट पर महिला की हैंडराइटिंग न होने की बात कही।
कानपुरनगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के समाधि पुलिया निवासी धर्मेंद्र तिवारी ने पुत्री सृष्टि उर्फ जयंती (20) की शादी 26 जनवरी 2025 को कस्बा निवासी हरिओम पांडेय के साथ की थी। हरिओर बिहार के पटना जिला स्थित एक गैस एजेंसी में काम करता है। ससुर राजेश पुरोहित ने बताया कि शनिवार को वह श्राद्ध कराने गए थे और पत्नी सिद्धी खेत गईं थीं। वह करीब 10 बजे घर लौटे तो बहू का कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर बहू को साड़ी के फंदे से लटका देखा। इस पर पुलिस और बहू के मायके सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा। मायके से पिता धर्मेंद्र तिवारी, मां बीना, भाई वंश और कई रिश्तेदार पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दाैरान उन लोगों ने सास-ससुर से हाथापाई भी की। मां बीना ने बताया कि बेटी का सुबह करीब सात बजे फोन आया था। फोन पर पुत्री काफी परेशान थी। आरोप है कि पुत्री को सास खाना-पानी नहीं देती थी। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करती थी। उसे लेने दोपहर को आना था, लेकिन उससे पहले बेटी की मौत की खबर आ गई।
सुसाइड नोट में सृष्टि ने मौत पर किसी को जिम्मेदार नहीं बताया। पति को अपना ध्यान रखने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट को लेकर मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि हैंडराइटिंग सृष्टि की नहीं है। सीओ प्रगति यादव ने बताया कि ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का मायके वाले आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी।

Trending Videos
कानपुरनगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के समाधि पुलिया निवासी धर्मेंद्र तिवारी ने पुत्री सृष्टि उर्फ जयंती (20) की शादी 26 जनवरी 2025 को कस्बा निवासी हरिओम पांडेय के साथ की थी। हरिओर बिहार के पटना जिला स्थित एक गैस एजेंसी में काम करता है। ससुर राजेश पुरोहित ने बताया कि शनिवार को वह श्राद्ध कराने गए थे और पत्नी सिद्धी खेत गईं थीं। वह करीब 10 बजे घर लौटे तो बहू का कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर बहू को साड़ी के फंदे से लटका देखा। इस पर पुलिस और बहू के मायके सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा। मायके से पिता धर्मेंद्र तिवारी, मां बीना, भाई वंश और कई रिश्तेदार पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दाैरान उन लोगों ने सास-ससुर से हाथापाई भी की। मां बीना ने बताया कि बेटी का सुबह करीब सात बजे फोन आया था। फोन पर पुत्री काफी परेशान थी। आरोप है कि पुत्री को सास खाना-पानी नहीं देती थी। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करती थी। उसे लेने दोपहर को आना था, लेकिन उससे पहले बेटी की मौत की खबर आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुसाइड नोट में सृष्टि ने मौत पर किसी को जिम्मेदार नहीं बताया। पति को अपना ध्यान रखने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट को लेकर मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि हैंडराइटिंग सृष्टि की नहीं है। सीओ प्रगति यादव ने बताया कि ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का मायके वाले आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी।