{"_id":"6971215a501edfaf9902c474","slug":"farmer-dies-in-road-accident-family-suspects-foul-play-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147946-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सड़क हादसे में किसान की मौत, परिजन ने जताई साजिश की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सड़क हादसे में किसान की मौत, परिजन ने जताई साजिश की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
खागा। किशनपुर रोड पर बबुल्लापुर भभूति मोड़ पर 19 जनवरी की दोपहर सड़क हादसे में किसान विजय सिंह (48) की मौत हो गई थी। परिजन ने बुधवार सुबह शव का अंतिम संस्कार रोक दिया और पुलिस से हादसे में शामिल बोलेरो वाहन और उसके चालक को पकड़ने की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की बात कही।
खागा कोतवाली के बबुल्लापुर भभूती गांव निवासी विजय सिंह किसान थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। उनके चार बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी और एक छोटा बेटा अंकुश सिंह घर पर हैं। 19 जनवरी सोमवार को विजय सिंह दोपहर बाद साइकिल से खाद लेने घर से निकले थे। मोड़ पर पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी।
हादसे के बाद विजय सिंह साइकिल समेत बोलेरो में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घिसटते चले गए। परिजन ने शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उन्होंने टक्कर मारने वाली गाड़ी और उसके चालक को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजन का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते विजय सिंह को जानबूझकर टक्कर मारी गई।
एसआई सौरभ सरोज ने परिजन को समझाकर शांत किया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। अंत में बेटे अंकुश सिंह ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है।
Trending Videos
खागा कोतवाली के बबुल्लापुर भभूती गांव निवासी विजय सिंह किसान थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। उनके चार बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी और एक छोटा बेटा अंकुश सिंह घर पर हैं। 19 जनवरी सोमवार को विजय सिंह दोपहर बाद साइकिल से खाद लेने घर से निकले थे। मोड़ पर पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद विजय सिंह साइकिल समेत बोलेरो में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घिसटते चले गए। परिजन ने शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उन्होंने टक्कर मारने वाली गाड़ी और उसके चालक को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजन का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते विजय सिंह को जानबूझकर टक्कर मारी गई।
एसआई सौरभ सरोज ने परिजन को समझाकर शांत किया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। अंत में बेटे अंकुश सिंह ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है।
