{"_id":"681d0afee637cb87560b193b","slug":"government-dissatisfied-with-the-investigation-of-akhri-scandal-investigation-given-to-asp-kaushambi-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-133529-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: अखरीकांड की जांच से शासन असंतुष्ट, एएसपी कौशांबी को दी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: अखरीकांड की जांच से शासन असंतुष्ट, एएसपी कौशांबी को दी जांच
विज्ञापन


Trending Videos
फतेहपुर। अखरीकांड में जिला पुलिस की हर कदम पर पुलिस की चूक सामने आने के बाद शासन को भेजी गई पूरे मामले की रिपोर्ट में भी लीपापोती की गई। जांच रिपोर्ट में संतुष्ट नहीं होने पर शासन ने दोबारा पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट तलब की है। शासन ने पुलिस से 20 बिंदुओं पर जांच मांगी है। प्रकरण की जांच एएसपी कौशांबी राजेश सिंह को सौंपी गई है।
हथगाम थाने के अखरी गांव की प्रधान रामदुलारी के पुत्र किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह,अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह और पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह की राजनैतिक रंजिश में आठ अप्रैल की सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस मामले में पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह व उसके पुत्र पियूष सिंह,भूपेंद्र सिंह, मित्र सज्जन सिंह, ज्ञान उर्फ विपुल सिंह भदौरिया, तहिरापर गांव के विकास पासवान जेल भेज चुकी है।
तिहरे हत्याकांड को शासन ने संज्ञान में लिया था। पूरे मामले की जिला पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी थी। शासन जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। मामले में थानाध्यक्ष से लेकर एसपी पर कार्रवाई हो चुकी है। प्रकरण में डीजीपी की ओर से आईजी प्रयागराज अजय मिश्रा से अखरीकांड की 20 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। आईजी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए कौशांबी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को नामित कर जांच सौंपी है। एएसपी को 15 दिवस में जांच सौंपने के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही एएसपी कौशांबी अखरी प्रकरण की जांच करने पहुंच सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
हथगाम थाने के अखरी गांव की प्रधान रामदुलारी के पुत्र किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह,अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह और पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह की राजनैतिक रंजिश में आठ अप्रैल की सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मामले में पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह व उसके पुत्र पियूष सिंह,भूपेंद्र सिंह, मित्र सज्जन सिंह, ज्ञान उर्फ विपुल सिंह भदौरिया, तहिरापर गांव के विकास पासवान जेल भेज चुकी है।
तिहरे हत्याकांड को शासन ने संज्ञान में लिया था। पूरे मामले की जिला पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी थी। शासन जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। मामले में थानाध्यक्ष से लेकर एसपी पर कार्रवाई हो चुकी है। प्रकरण में डीजीपी की ओर से आईजी प्रयागराज अजय मिश्रा से अखरीकांड की 20 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। आईजी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए कौशांबी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को नामित कर जांच सौंपी है। एएसपी को 15 दिवस में जांच सौंपने के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही एएसपी कौशांबी अखरी प्रकरण की जांच करने पहुंच सकते हैं।