{"_id":"69712297e9807673140daa78","slug":"police-searching-for-accused-of-robbing-woman-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-147968-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: महिला संग लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: महिला संग लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
थरियांव। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के दनियालपुर उर्फ कमालीपुर मोड़ के पास मंगलवार को नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पास के एक ट्रेडर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे महिला से छिनैती करते हुए कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये सुराग जुटा रही है।
थरियांव कस्बे की ओर से आए लुटेरे पलक झपकते ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने आम्बापुर-उसरैना मार्ग पर लगे लगभग 10 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसरैना के पास हरिओम ढाबा में लगे कैमरे में बाइक सवार लुटेरे कैद हुए। इसी तरह थरियांव कस्बे तक लगे कैमरों से लगातार उनका सुराग तलाशा गया लेकिन पुलिस अभी तक लुटेरों का पता नहीं लगा पाई है।
थरियांव थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव निवासी महजनी पत्नी रामकरण मंगलवार सुबह दवा करवाने शहर के राधानगर आईं थीं। दवा लेने के बाद टेंपो में सवार होकर गांव के सामने दोपहर लगभग दो बजे उतरी। इस दौरान हाईवे पर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए और महिला को बातों में उलझाकर उसका मुंह दबाने के बाद अरहर के खेत में घसीट ले गए।
लुटेरों ने महिला से 120 ग्राम चांदी की पायल, हाथ की चार चूड़ियां, पांच ग्राम की झुमकी और पांच ग्राम का लॉकेट छीन लिया। महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और भाग गए।
तहकीकात में जुटी पुलिस के लिए हाईवे पर लगे बंद कैमरे परेशानी का कारण बने हैं। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस की तीन टीमें सुरागरसी कर रही हैं और जल्द ही लूट का खुलासा करने का प्रयास जारी है।
Trending Videos
थरियांव कस्बे की ओर से आए लुटेरे पलक झपकते ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने आम्बापुर-उसरैना मार्ग पर लगे लगभग 10 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसरैना के पास हरिओम ढाबा में लगे कैमरे में बाइक सवार लुटेरे कैद हुए। इसी तरह थरियांव कस्बे तक लगे कैमरों से लगातार उनका सुराग तलाशा गया लेकिन पुलिस अभी तक लुटेरों का पता नहीं लगा पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थरियांव थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव निवासी महजनी पत्नी रामकरण मंगलवार सुबह दवा करवाने शहर के राधानगर आईं थीं। दवा लेने के बाद टेंपो में सवार होकर गांव के सामने दोपहर लगभग दो बजे उतरी। इस दौरान हाईवे पर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए और महिला को बातों में उलझाकर उसका मुंह दबाने के बाद अरहर के खेत में घसीट ले गए।
लुटेरों ने महिला से 120 ग्राम चांदी की पायल, हाथ की चार चूड़ियां, पांच ग्राम की झुमकी और पांच ग्राम का लॉकेट छीन लिया। महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और भाग गए।
तहकीकात में जुटी पुलिस के लिए हाईवे पर लगे बंद कैमरे परेशानी का कारण बने हैं। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस की तीन टीमें सुरागरसी कर रही हैं और जल्द ही लूट का खुलासा करने का प्रयास जारी है।
