{"_id":"68c41cf5add8e9efd909adb7","slug":"power-supply-disrupted-for-16-hours-due-to-fault-in-cable-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1263893-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: केबल में फाल्ट होने से 16 घंटे बिजली आपूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: केबल में फाल्ट होने से 16 घंटे बिजली आपूर्ति ठप
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
असोथर। नगर पंचायत के उपकेंद्र में 16 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है। बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे राधानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल में फॉल्ट हो गया। इससे आपूर्ति बंद होने से करीब एक लाख की आबादी पानी और बिजली के लिए परेशान रही।
असोथर उपकेंद्र बंद होने से घरवासीपुर, गाजीपुर, जरौली, असोथर, थरियांव, नरैनी फीडरों से जुड़े करीब सौ गांवों के 15 हजार उपभोक्ता बिजली आपूर्ति से परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
असोथर, कौडर, बौडर, बेसड़ी, सातों, धरमपुर, सरांय खालिस, टीकर, गेंडुरी घरवासीपुर, बेरुई, कंधिया, सरकंडी, जरौली रामनगर कौहन आदि गांव में बृहस्पतिवार रात एक बजे गई बिजली शुक्रवार शाम पांच बजे तक नहीं आई।
सहायक अभियंता एस तनेजा ने बताया रात एक बजे राधानगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप केबल में फॉल्ट हो गया। गाजीपुर उपकेंद्र के कर्मी बना रहे हैं। केबल सही होते ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी।