{"_id":"68c56963b17c5ce530043c75","slug":"report-of-threat-on-brother-of-accused-of-murder-of-mill-operator-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1264951-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: चक्की संचालक के हत्यारोपी के भाई पर धमकी की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: चक्की संचालक के हत्यारोपी के भाई पर धमकी की रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। सीसीटीवी कैमरे नहीं हटाने के विवाद में चक्की संचालक की डंडे से पीटकर हत्या के मामले में आरोपी के भाई ने पीड़ित परिवार को मुकदमे में सुलह की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव निवासी कालीशंकर उत्तम चक्की संचालक थे। उन्होंने घर और चक्की में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। गांव के ही इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंशू अवस्थी ने कालीशंकर से कैमरे हटाने की बात कही थी।
कैमरे नहीं हटाने पर अंशू ने 26 जून की रात कालीशंकर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। पौत्री नैंसी ने पुलिस को बताया कि बाबा की हत्या के बाद से अंशू जेल में है।
आरोप है कि अंशू का भाई देवेश मुकदमे में सुलह नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि हत्यारोपी के भाई देवेश के खिलाफ धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Trending Videos
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव निवासी कालीशंकर उत्तम चक्की संचालक थे। उन्होंने घर और चक्की में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। गांव के ही इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंशू अवस्थी ने कालीशंकर से कैमरे हटाने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैमरे नहीं हटाने पर अंशू ने 26 जून की रात कालीशंकर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। पौत्री नैंसी ने पुलिस को बताया कि बाबा की हत्या के बाद से अंशू जेल में है।
आरोप है कि अंशू का भाई देवेश मुकदमे में सुलह नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि हत्यारोपी के भाई देवेश के खिलाफ धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।