{"_id":"6869715c9281fc63cb00b1ab","slug":"retired-livestock-extension-officer-dies-in-bike-collision-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-136807-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत
विज्ञापन

दिवंगत इंद्रभवन सिंह।
बिंदकी (फतेहपुर)। बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी की शुक्रवार रात मौत हो गई।
कुंवरपुर रोड स्थित श्रीधर राइस मिल परिसर निवासी सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्रभवन सिंह (70) शुक्रवार को कल्यानपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। कल्यानपुर थाने के पहरवापुर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। इससे वह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया।
हालत नाजुक देख डॉक्टर ने रेफर किया था। परिजन उन्हें लखनऊ स्थित नर्सिंग होम ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके दो बेटे पंकज बुंदेला और राजन बुंदेला हैं। बड़ा बेटा पशु चिकित्सक है। वह लखनऊ में रहता है। छोटा बेटा राजन, पिता के साथ घर में ही रहता था।
सड़क हादसों में दो घायल
सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। जाफरगंज थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी विजय बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहा था। राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर चौराहा के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। उधर, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी रोहित बाइक से किसी काम से जा रहा था। चंदीपुर चौराहा के पास बाइकों की भिड़ंत में घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कुंवरपुर रोड स्थित श्रीधर राइस मिल परिसर निवासी सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्रभवन सिंह (70) शुक्रवार को कल्यानपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। कल्यानपुर थाने के पहरवापुर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। इससे वह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया।
हालत नाजुक देख डॉक्टर ने रेफर किया था। परिजन उन्हें लखनऊ स्थित नर्सिंग होम ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके दो बेटे पंकज बुंदेला और राजन बुंदेला हैं। बड़ा बेटा पशु चिकित्सक है। वह लखनऊ में रहता है। छोटा बेटा राजन, पिता के साथ घर में ही रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क हादसों में दो घायल
सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। जाफरगंज थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी विजय बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहा था। राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर चौराहा के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। उधर, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी रोहित बाइक से किसी काम से जा रहा था। चंदीपुर चौराहा के पास बाइकों की भिड़ंत में घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।