{"_id":"697124d2e13cc9f65f0620d7","slug":"senior-advocate-of-a-landlord-family-was-murdered-by-slitting-his-throat-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147977-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जमींदार परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जमींदार परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। मुंशी के साथ शाम को निकले जमींदार परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता का शव बुधवार शाम बाग से जुड़े खेत पर पड़ा मिला। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। गला कटा होने से लगातार रक्तस्राव हो रहा था। मुंशी ने ही परिवार और पुलिस को हत्या की जानकारी दी। एसपी ने मुंशी से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। हत्याकांड के पीछे पुलिस प्राॅपर्टी विवाद होना मान रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहा निवासी जयराज मान सिंह (68) शाम करीब चार बजे मुंशी अंकित मिश्रा के साथ महर्षि विद्या मंदिर के पास आंवले के बाग में गए थे। बाग की कुछ दिन से सौदेबाजी की कई लोगों से बातचीत चल रही थी। वह बाग बेचने के लिए भूमि की नाप भी करा रहे थे।
बाग स्थित कमरे से शाम को सरसों के खेत की ओर निकले लेकिन काफी समय बीतने के बाद नहीं लौटे। इस पर मुंशी अंकित ने परिजन को सूचना दी। उनकी पत्नी शाहनाज और बेटी सोफिया भी पहुंचीं। परिवार की खोजबीन के दौरान सरसों के खेत में जयराज मान सिंह गला कटा शव मिला।
मुंशी की सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसओजी, इंटेलीजेंस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। जयराज मान सिंह को अक्सर शाम को खेत के आसपास देखा जाता था। एसपी ने बताया कि मौके पर मुंशी अंकित से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल की गहनता से जांच कराई जा रही है। फिलहाल हत्या की कोई वजह से स्पष्ट नहीं हो रही है।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहा निवासी जयराज मान सिंह (68) शाम करीब चार बजे मुंशी अंकित मिश्रा के साथ महर्षि विद्या मंदिर के पास आंवले के बाग में गए थे। बाग की कुछ दिन से सौदेबाजी की कई लोगों से बातचीत चल रही थी। वह बाग बेचने के लिए भूमि की नाप भी करा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाग स्थित कमरे से शाम को सरसों के खेत की ओर निकले लेकिन काफी समय बीतने के बाद नहीं लौटे। इस पर मुंशी अंकित ने परिजन को सूचना दी। उनकी पत्नी शाहनाज और बेटी सोफिया भी पहुंचीं। परिवार की खोजबीन के दौरान सरसों के खेत में जयराज मान सिंह गला कटा शव मिला।
मुंशी की सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसओजी, इंटेलीजेंस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। जयराज मान सिंह को अक्सर शाम को खेत के आसपास देखा जाता था। एसपी ने बताया कि मौके पर मुंशी अंकित से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल की गहनता से जांच कराई जा रही है। फिलहाल हत्या की कोई वजह से स्पष्ट नहीं हो रही है।
