{"_id":"68c56408365f13645f0ebac1","slug":"students-expressed-their-imagination-on-hindi-diwas-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1264896-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: हिंदी दिवस पर छात्रों ने उकेरी अपनी कल्पना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: हिंदी दिवस पर छात्रों ने उकेरी अपनी कल्पना
विज्ञापन

फोटो-10-कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में पोस्टर को दिखाते बच्चे। संवाद
विज्ञापन
खखरेरू। धाता ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता समेत कई अन्य कार्यक्रम हुए। इसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में प्रत्येक माह बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है। इस माह 13 बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया। छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह चंदेल की तरफ से बच्चों को मिठाई और उपहार दिए गए।
इस दौरान छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने पोस्टर पर विभिन्न रंग उकेरे। साथ ही किसी छात्रा ने कहानी लिखी, किसी ने हिंदी दिवस मनाए जाने के कारण लिखे। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद रहे।

Trending Videos
कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में प्रत्येक माह बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है। इस माह 13 बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया। छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह चंदेल की तरफ से बच्चों को मिठाई और उपहार दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने पोस्टर पर विभिन्न रंग उकेरे। साथ ही किसी छात्रा ने कहानी लिखी, किसी ने हिंदी दिवस मनाए जाने के कारण लिखे। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद रहे।