सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   The lawyer was trying to strike a deal worth Rs 300 crore for the valuable land.

Fatehpur News: बेशकीमती भूमि के 300 करोड़ के सौदे की कोशिश में थे अधिवक्ता

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
The lawyer was trying to strike a deal worth Rs 300 crore for the valuable land.
फोटो-35-मरच्युरी हाउस में परिजनों से बात-चीत करती पुलिस। वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
फतेहपुर। जमींदार परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह की हत्या के पीछे पुलिस भूमि का विवाद मान रही है। जिस भूमि पर जयराज मान सिंह का कत्ल हुआ वह करीब 100 बीघा है। शहर क्षेत्र में आने वाली इस 100 बीघा भूमि बेशकीमती है। इस भूमि को बेचने के लिए लंबे समय से सौदेबाजी की जा रही थी। सौदे की बात शहर के कई चर्चित लोगों से हो चुकी थी। एकमुश्त और एक नंबर में रुपये की मांग को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद की चर्चा सामने आई है। इससे भी जमीन का सौदा टूट गया था।
Trending Videos

जमींदार परिवार के एक आईएएस सपा सरकार मेंं बड़े ओहदेदार रहे हैं। परिवार के सदस्यों के नाम पर कई बड़ी संपत्तियां शहर की रही हैं। आधा शहर ही परिवार की बेची गई संपत्तियों पर काबिज है। जयराज मान सिंह के पास भी 500 करोड़ से अधिक की प्राॅपर्टी होना बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वर्तमान में महर्षि विद्या मंदिर के पास बेशकीमती करीब 100 बीघा भूमि जयराज मान सिंह समेत परिवार के नाम पर थी। परिवार के लोगों के मुताबिक जयराज मान सिंह अपनी भूमि नंबर एक और अच्छे दाम में बेचते थे। इसके लिए भूमि का भाव बाजार में लगवाते रहते थे।
इस भूमि का भाव लंबे समय से लखनऊ, कानपुर, नोएडा से लेकर जिले के कुछ बड़े प्राॅपर्टी कारोबारी लगा रहे थे। भूमि की कीमत फिलहाल जयराज मान सिंह ने 300 करोड़ का लगाई थी। हत्या के बाद पुलिस भूमि की खरीद फरोख्त करने वालों की जांच में जुटी है।

अधिवक्ता की पत्नी ने मुंशी के खिलाफ दी तहरीर
अंकित मुंशी के तौर जयराज मान सिंह के साथ पूर्व में रहता था। धीरे-धीरे परिवार का नजदीकी हो गया था। वह सारी प्राॅपर्टी की देखरेख और खरीद-फरोख्त अपने माध्यम से कराता था। पत्नी शहनाज मान सिंह ने पति की हत्या में अंकित का हाथ होने की संभावना जताई है। पत्नी ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये अंकित ने पति से लिए थे। वह नहीं लौटा था। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही मामले में अंकित से पूछताछ कर अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


पूर्वजों की भूमि पर डीएम और एसपी के बंगले
मान सिंह परिवार की शहर में कई संपत्तियों पर सरकारी बंगले बने हैं। इनमें डीएम और एसपी के बंगले शामिल हैं। इनके पूर्वजाें की और भी कई संपत्तियों पर कई सरकारी बंगले है। घटना के बाद से पूरा जिला प्रशासन हरकत में है।

फोटो-35-मरच्युरी हाउस में परिजनों से बात-चीत करती पुलिस। वीडियो ग्रैब

फोटो-35-मरच्युरी हाउस में परिजनों से बात-चीत करती पुलिस। वीडियो ग्रैब

फोटो-35-मरच्युरी हाउस में परिजनों से बात-चीत करती पुलिस। वीडियो ग्रैब

फोटो-35-मरच्युरी हाउस में परिजनों से बात-चीत करती पुलिस। वीडियो ग्रैब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed