{"_id":"697121cdd8349f632705600a","slug":"the-police-are-also-not-behind-in-breaking-traffic-rules-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147943-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: यातायात नियमों को तोड़ने में पुलिस भी नहीं पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: यातायात नियमों को तोड़ने में पुलिस भी नहीं पीछे
विज्ञापन
फोटो-05-आईटीआई रोड पर बिना हेलमेट के जाते बाइक सवार पुलिसकर्मी। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। जनवरी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस नियमों के पालन का दावा कर रही है। हकीकत में शहर में कई ऐसे दृश्य देखने को मिले जहां नियम तोड़ने में वाहन चालक ही नहीं पुलिस कर्मी भी पीछे नहीं रहे।
आईटीआई रोड से पटेल नगर चौराहा मार्ग पर बुधवार को बाइक सवार पुलिस कर्मी बिना हेलमेट फर्राटा भरते नजर आए। पूरे दिन पटेल नगर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग चलती रही लेकिन खाकी वालों को कोई रोकता नहीं दिखा।
शाह कस्बे में एक बाइक पर चार लोग सफर करते हुए देखे गए। नवीन मार्केट मार्ग पर बाइक सवार ट्रिपलिंग करते नजर आए। हादसे की संभावना बढ़ाने वाली ये लापरवाही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में देखने को मिली।
यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि नियम सभी पर लागू होते हैं और कार्रवाई लगातार जारी है। लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Trending Videos
आईटीआई रोड से पटेल नगर चौराहा मार्ग पर बुधवार को बाइक सवार पुलिस कर्मी बिना हेलमेट फर्राटा भरते नजर आए। पूरे दिन पटेल नगर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग चलती रही लेकिन खाकी वालों को कोई रोकता नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाह कस्बे में एक बाइक पर चार लोग सफर करते हुए देखे गए। नवीन मार्केट मार्ग पर बाइक सवार ट्रिपलिंग करते नजर आए। हादसे की संभावना बढ़ाने वाली ये लापरवाही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में देखने को मिली।
यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि नियम सभी पर लागू होते हैं और कार्रवाई लगातार जारी है। लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

फोटो-05-आईटीआई रोड पर बिना हेलमेट के जाते बाइक सवार पुलिसकर्मी। संवाद

फोटो-05-आईटीआई रोड पर बिना हेलमेट के जाते बाइक सवार पुलिसकर्मी। संवाद

फोटो-05-आईटीआई रोड पर बिना हेलमेट के जाते बाइक सवार पुलिसकर्मी। संवाद
