{"_id":"697122cf6092b305ab092084","slug":"three-jailed-for-murder-of-etawah-youth-search-on-for-two-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147973-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: इटावा के युवक की हत्या में तीन जेल गए, दो की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: इटावा के युवक की हत्या में तीन जेल गए, दो की तलाश जारी
विज्ञापन
फोटो-33-मलवां थाने में पकड़े गए आराेपी। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग के विरोध में इटावा जिले के युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के पिता, बहनोई समेत तीन को पुलिस ने जेल भेजा है। हत्या में शामिल दो आरोपी भागे हुए हैं। आरोपियों ने युवक की घर में ही गला दबाकर हत्या की थी। चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर शिनाख्त छिपाने के लिए चेहरा क्षतिग्रस्त कर दिया था।
इटावा जिले के चौबिया थाने के टकपुरा निवासी सौरभ यादव का मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मलवां थाने के सरायं शहजादा नहर पुलिया के पास बेनी हरसिंहपुर मार्ग पर रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। विवेचना में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था।
पुलिस ने हत्याकांड में चितौरा गांव के अभिमन्यु, उसके बेनी हरसिंहपुर निवासी दामाद बबलू पटेल और बेनी हरसिंहपुर के संजय पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बेनीपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया।
सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल बेनी हरसिंहपुर निवासी अंकुश पटेल उर्फ लाले, राधानगर थाने के त्रिलोकीपुर निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ देवी को पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों के पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है।
आरोपियों में बबलू ने कबूला कि वह इटावा में रोजगार के सिलसिले में रहता था। इसी दौरान साली से सौरभ का प्रेम प्रसंग हो गया था। वह लोग रिश्ते के विरोध में थे। इसके पूर्व 29 फरवरी युवती लापता हो गई थी।
इसकी बकेवर थाने में युवती के पिता अभिमन्यु ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस दौरान सौरभ और युवती इटावा में साथ रहते थे। एक माह से युवती अपनी बहन के घर बेनी हरसिंहपुर गांव में थी। यहां 19 जनवरी को सौरभ यादव युवती से मिलने पहुंचा था।
यहां अभिमन्यु पटेल ने दामाद बबलू पटेल, संजय पटेल ने सौरभ की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे को धारदार हथियार से कई प्रहार किए थे। पुलिस अंकुश व राजेंद्र पटेल की तलाश की जा रही है।
खेत और मकान बेचने से नाराज होकर लौटी थी प्रेमिका
सौरभ के रिश्तेदार बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे। औरैया जिले के अछलदा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी सौरभ के ममेरे भाई बंटी यादव, पिंटू यादव और मैनपुरी जिले के कोरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी चचेरे बहनोई चंद्रशेखर यादव, भरतपुर प्रधान ध्रुव कुमार ने शव सुपुर्दगी में लिया है। ममेरे भाई बंटी यादव ने बताया कि सौरभ शराब पीने का लती था। उसने अपने हिस्से में करीब पांच बिस्वा खेत नौ माह में बेच दिया था। करीब डेढ़ माह पहले घर भी गांव के एक युवक को बेच दिया था। घर बेचने के बाद सौरभ और युवती के बीच में विवाद हुआ था। रहने का ठिकाना नहीं होने पर युवती गांव लौट आई थी। उसे साथ ले जाने के लिए सौरभ भी गांव पहुंचा था। वह जाने को तैयार नहीं थी।
Trending Videos
इटावा जिले के चौबिया थाने के टकपुरा निवासी सौरभ यादव का मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मलवां थाने के सरायं शहजादा नहर पुलिया के पास बेनी हरसिंहपुर मार्ग पर रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। विवेचना में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने हत्याकांड में चितौरा गांव के अभिमन्यु, उसके बेनी हरसिंहपुर निवासी दामाद बबलू पटेल और बेनी हरसिंहपुर के संजय पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बेनीपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया।
सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल बेनी हरसिंहपुर निवासी अंकुश पटेल उर्फ लाले, राधानगर थाने के त्रिलोकीपुर निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ देवी को पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों के पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है।
आरोपियों में बबलू ने कबूला कि वह इटावा में रोजगार के सिलसिले में रहता था। इसी दौरान साली से सौरभ का प्रेम प्रसंग हो गया था। वह लोग रिश्ते के विरोध में थे। इसके पूर्व 29 फरवरी युवती लापता हो गई थी।
इसकी बकेवर थाने में युवती के पिता अभिमन्यु ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस दौरान सौरभ और युवती इटावा में साथ रहते थे। एक माह से युवती अपनी बहन के घर बेनी हरसिंहपुर गांव में थी। यहां 19 जनवरी को सौरभ यादव युवती से मिलने पहुंचा था।
यहां अभिमन्यु पटेल ने दामाद बबलू पटेल, संजय पटेल ने सौरभ की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे को धारदार हथियार से कई प्रहार किए थे। पुलिस अंकुश व राजेंद्र पटेल की तलाश की जा रही है।
खेत और मकान बेचने से नाराज होकर लौटी थी प्रेमिका
सौरभ के रिश्तेदार बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे। औरैया जिले के अछलदा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी सौरभ के ममेरे भाई बंटी यादव, पिंटू यादव और मैनपुरी जिले के कोरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी चचेरे बहनोई चंद्रशेखर यादव, भरतपुर प्रधान ध्रुव कुमार ने शव सुपुर्दगी में लिया है। ममेरे भाई बंटी यादव ने बताया कि सौरभ शराब पीने का लती था। उसने अपने हिस्से में करीब पांच बिस्वा खेत नौ माह में बेच दिया था। करीब डेढ़ माह पहले घर भी गांव के एक युवक को बेच दिया था। घर बेचने के बाद सौरभ और युवती के बीच में विवाद हुआ था। रहने का ठिकाना नहीं होने पर युवती गांव लौट आई थी। उसे साथ ले जाने के लिए सौरभ भी गांव पहुंचा था। वह जाने को तैयार नहीं थी।

फोटो-33-मलवां थाने में पकड़े गए आराेपी। संवाद
