{"_id":"68cc0d1ae0a83843020f01e8","slug":"traders-are-angry-over-the-theft-not-being-disclosed-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1270495-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: चोरी का खुलासा न होने पर व्यापारियों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: चोरी का खुलासा न होने पर व्यापारियों में आक्रोश
विज्ञापन

फोटो-08-बैठक के दौरान मौजूद व्यापारी। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। व्यापारी जयप्रकाश पटेल के यहां हुई 18 लाख रुपये की चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इससे व्यापरियों में आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हरिहरगंज स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई।
प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि चोरी की वारदात के संबंध में प्रतिनिधिमंडल 15 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से मिला था। एसपी ने तीन दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राधानगर थाना प्रभारी ने वारदात के कुछ ही समय बाद अपराधियों को पकड़ लिया था। व्यापारियों का दावा है कि अपराधियों ने 16 लाख रुपये घर में होने की बात स्वीकार की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक लाख रुपये की बरामदगी दिखाकर हल्की धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज दिया था। नतीजतन, अपराधियों की दूसरे दिन ही जमानत हो गई। अब वे खुलेआम घूमते हुए पीड़ित व्यापारी को धमका रहे हैं।
इस दौरान व्यापार मंडल की नगर कमेटी का विस्तार भी किया गया। इसमें मोहम्मद इशरत खान को सर्वसम्मति से संयुक्त मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि चोरी की वारदात के संबंध में प्रतिनिधिमंडल 15 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से मिला था। एसपी ने तीन दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राधानगर थाना प्रभारी ने वारदात के कुछ ही समय बाद अपराधियों को पकड़ लिया था। व्यापारियों का दावा है कि अपराधियों ने 16 लाख रुपये घर में होने की बात स्वीकार की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक लाख रुपये की बरामदगी दिखाकर हल्की धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज दिया था। नतीजतन, अपराधियों की दूसरे दिन ही जमानत हो गई। अब वे खुलेआम घूमते हुए पीड़ित व्यापारी को धमका रहे हैं।
इस दौरान व्यापार मंडल की नगर कमेटी का विस्तार भी किया गया। इसमें मोहम्मद इशरत खान को सर्वसम्मति से संयुक्त मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।