सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Voting took place under tight security, with 996 votes cast on the second day.

Fatehpur News: लीड))कड़े सुरक्षा पहरे में मतदान, दूसरे दिन 996 वोट पड़े

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
Voting took place under tight security, with 996 votes cast on the second day.
फोटो-28-बुधवार को मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जाते अधिवक्ता। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। यूपी बार कौंसिल के द्वितीय चरण के चुनाव में बुधवार को सिविल न्यायालय परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। दूसरे दिन युवा अधिवक्ताओं ने वोटिंग में खासा उत्साह दिखाया और कुल 996 वोट पड़े।
Trending Videos

मंगलवार को पहले दिन मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा किया था और चुनाव रद्द कराए जाने की मांग की थी। बुधवार को स्थिति सामान्य रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

पोलिंग बूथ में सुबह साढ़े 10:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और शाम को निर्धारित समय तक शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने मतों की गिनती की और मतपेटियों को सील कर दिया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गयाप्रसाद दुबे ने बताया कि सोमवार और बुधवार को कुल 1556 वोट पड़े। अधिवक्ता शाश्वत गर्ग ने बताया कि सोमवार को 560 वोट पड़े थे। बुधवार को युवा अधिवक्ताओं की भागीदारी के साथ 996 वोट पड़े।

तैनात रही फोर्स, एसपी ने भी की निगरानी
बार कौंसिल चुनाव में मतदान के बाद मंगलवार की शाम को अचानक मतों की संख्या बढ़ने पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी से तकरार की थी। अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। मतदान रद्द करते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की थी। बुधवार सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने भी निगरानी की।

मैदान में हैं अधिवक्ता अनुज, श्रवण और प्रभात
सदर और बिंदकी तहसील के अधिवक्ताओं की वोटिंग के लिए जिला न्यायालय परिसर और खागा तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए खागा में ही केंद्र बनाया गया था। हाईप्रोफाइल चुनाव में जिले से तीन स्थानीय अधिवक्ता अनुज दीक्षित, श्रवण कुमार गौड़ व श्रीराम गौतम मैदान में हैं। बार कौंसिल ऑफ यूपी का चुनाव चार चरणों में हो रहा है। इसमें 16 से 17 जनवरी को पहला चरण, 20 व 21 जनवरी को दूसरा और 27 व 28 जनवरी को तीसरा और 30 व 31 जनवरी को चौथे चरण का मतदान होगा।

325 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
खागा। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर शुरू हुए दो दिवसीय मतदान के दूसरे दिन बुधवार को खागा में 195 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। पहले दिन 130 वोट डाले गए थे। इस तरह से दो दिन में कुल 325 अधिवक्ताओं ने वोटिंग की है। कुल मतदाता 357 थे और इसमें आठ दिवंगत अधिवक्ताओं के नाम भी शामिल थे। शेष 24 अधिवक्ताओं ने किसी कारण के चलते मतदान नहीं किया। दो दिन में कुल 325 अधिवक्ताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है।

फोटो-28-बुधवार को मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जाते अधिवक्ता। संवाद

फोटो-28-बुधवार को मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जाते अधिवक्ता। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed