सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   By creating a fake Facebook ID of brother-in-law, brother-in-law was cheated of Rs 2.45 lakh

Firozabad News: जीजा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साले से 2.45 लाख रुपये की ठगी

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Updated Fri, 12 Sep 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
By creating a fake Facebook ID of brother-in-law, brother-in-law was cheated of Rs 2.45 lakh
सांकेतिक 
विज्ञापन
फिरोजाबाद। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी का नया तरीका अपनाते हुए एक युवक से 2.45 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने युवक के विदेश में रहने वाले बहनोई (जीजा) के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे झांसे में लिया और वीजा नवीनीकरण के बहाने उससे 2.45 लाख रुपये ठग लिए।
loader
Trending Videos

फरिहा के बलीपुर गांव के रहने वाले अमन सिंह ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 21 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 10.17 बजे उन्हें अपनी फेसबुक आईडी पर एक मैसेज मिला। यह मैसेज उनके बहनोई की आईडी से आया था, जिसमें बताया गया कि उनके खाते में 10 लाख 40 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें स्टेट बैंक से कॉल आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ ही समय बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को बैंक अधिकारी बताया और पुष्टि की कि यह राशि अगले दिन उनके खाते में आ जाएगी। इसके तुरंत बाद उसी फेसबुक आईडी से एक और मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया कि उनके बहनोई का वीजा समाप्त हो गया है और नवीनीकरण के लिए तुरंत 2.45 लाख रुपये एजेंट को भेजने होंगे। बाकी की रकम वे बाद में भारत आकर ले लेंगे।
उसने पैसा अगले दिन भेजने की बात कही तो डराया गया कि आज पैसे नहीं भेजे गए तो वीजा रद्द हो जाएगा और बहनोई को जेल भी हो सकती है। इस मानसिक दबाव और डर के कारण अलग-अलग माध्यमों से कर्ज लेकर 33,500 रुपये, 1.69 लाख रुपये और 42,500 रुपये कुल मिलाकर 2.45 लाख रुपये एजेंट के मोबाइल नंबर और खाते में ट्रांसफर कर दिए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अमन सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


साइबर ठगी का यह नया तरीका
पुलिस का कहना है कि यह साइबर ठगी का एक नया तरीका है, जिसमें अपराधी किसी परिचित की आईडी हैक कर लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल पर तुरंत भरोसा न करें और संबंधित व्यक्ति से सीधे संपर्क करके सच्चाई की पुष्टि करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed